आशा किरण मूक बधिर स्कूल के मीटिंग हॉल में प्रशिक्षण, रांची से पहुंचे पदाधिकारी
Advertisement
छह कस्तूरबा की शिक्षिकाओं को मिला गणित का प्रशिक्षण
आशा किरण मूक बधिर स्कूल के मीटिंग हॉल में प्रशिक्षण, रांची से पहुंचे पदाधिकारी चाईबासा : बालिका सशक्तीकरण परियोजना अंतर्गत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा पश्चिमी सिंहभूम के छह कस्तूरबा स्कूलों की शिक्षिकाओं को टीएलएम प्रशिक्षण मंगलवार को दिया गया. सृजन महिला विकास मंच द्वारा संचालित आशा किरण मूक-वधिर स्कूल में रांची से पहुंचे पदाधिकारियों ने […]
चाईबासा : बालिका सशक्तीकरण परियोजना अंतर्गत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा पश्चिमी सिंहभूम के छह कस्तूरबा स्कूलों की शिक्षिकाओं को टीएलएम प्रशिक्षण मंगलवार को दिया गया. सृजन महिला विकास मंच द्वारा संचालित आशा किरण मूक-वधिर स्कूल में रांची से पहुंचे पदाधिकारियों ने गणित विषय के बारे में बताया. किस तरह से गणित को सरल तरीके से बच्चों के बीच रखा जाये,
इसकी पूरी जानकारी दी गयी. हिंदी एवं गणित विषय में स्टेट लेवल रिसोर्स पर्सन अशोक कुमार एवं विज्ञान विषय में सलिल वरुण कुंडु शामिल हैं. विज्ञान विषय का प्रशिक्षण बुधवार को होगा. कार्यक्रम में सेव द चिल्ड्रेन के स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर पारोमिता मंजुमदार एवं दौलती रानी, गैर सरकारी संस्था सृजन महिला विकास मंच के सचिव नर्गिस खातून एवं परियोजना समन्वयक गणेश चंद्र पान, सुपरवाइजर जे केवरा एवं परियोजना की शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.
इन स्कूलों की शिक्षिकाएं शामिल : पश्चिम सिंहभूम के छह कस्तुरबा स्कूल के शिक्षिकाएं शामिल हुये. जिसमें चक्रधरपुर, सदर चाईबासा, खूंटपानी, तांतनगर, टोंटो एवं मंझारी प्रखंड के स्कूल शामिल है. सभी हिंदी, गणित व विज्ञान विषयों के शिक्षिकाएं इस प्रशिक्षिण में शामिल हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement