चाईबासा : डीजीपी डीके पांडेय ने सोमवार को पुलिस जवानों से कहा कि उनका टारगेट ‘एक दुश्मन एक गोली’ होना चाहिए. चाईबासा में जवानों की क्लास लेते हुए उन्होंने कहा, ‘एक ही गोली में दुश्मनों को ढेर करने का लक्ष्य लेकर चलना है. दुश्मनों पर व्यर्थ की गोली खर्च न करें.’ भाकपा माओवादी के सैक सदस्य संदीप दा की गिरफ्तारी के बाद पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को शाबाशी देने पहुंचे डीजीपी ने एक बार फिर माओवादियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए उनसे समाज की मुख्यधारा में लौटने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, ‘माओवादियों ने अगर झारखंड के विकास का सपना देखा है तो सरकार के विकास मॉडल के साथ आयें.
Advertisement
‘एक दुश्मन एक गोली’ हो जवानों का टारगेट: डीजीपी
चाईबासा : डीजीपी डीके पांडेय ने सोमवार को पुलिस जवानों से कहा कि उनका टारगेट ‘एक दुश्मन एक गोली’ होना चाहिए. चाईबासा में जवानों की क्लास लेते हुए उन्होंने कहा, ‘एक ही गोली में दुश्मनों को ढेर करने का लक्ष्य लेकर चलना है. दुश्मनों पर व्यर्थ की गोली खर्च न करें.’ भाकपा माओवादी के सैक […]
अगर विकास में अवरोधक बनेंगे तो मिटा दिये जायेंगे.’
डीजीपी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान माओवादियों से अपील की कि वे जंगल व हथियार छोड़कर विकास की धारा में लौटें. उन्होंने कहा, ‘चाहे किशन दा हो या अनमोल दा या फिर शीला, सभी को एक रोज हथियार छोड़ना ही होगा.’ वहीं, पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने 2017 के अंत तक झारखंड को नक्सली मुक्त बनाने का लक्ष्य याद दिलाया और पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को दिसंबर तक सारंडा को नक्सलमुक्त करने का लक्ष्य लेकर चलने का निर्देश किया.
इसके पूर्व डीजीपी सुबह करीब साढ़े नौ बजे हेलीकॉप्टर से चाईबासा पहुंचे. चाईबासा हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर लैंड होने के बाद वे सड़क मार्ग से डीसी कार्यालय स्थित पुलिस कार्यालय पहुंचे. वहां डीजीपी ने नक्सलियों के खिलाफ रणनीति बनाने को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने संदीप की साहसपूर्ण गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
संदीप दा की गिरफ्तारी पर शाबाशी देने पहुंचे चाईबासा
माओवादियों को चेताया, मुख्यधारा में लौटें वरना मिटा दिये जायेंगे
पुलिस अधिकारियों को निर्देश, दिसंबर तक सारंडा को करें नक्सलमुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement