7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार यात्री वाहन मोड़ पर पलटा, दर्जन भर यात्री घायल

छोटानागरा. सोनापी-हतनाबुरू गांव के बीच यात्री वाहन पलटा, नशे में धुत था चालक हादसा में बच्चे का पैर हुआ क्षतिग्रस्त, चिकित्सकों ने पैर काटकर शरीर से किया अलग, रेफर घटना बाद चालक फरार, वाहन की छत पर भी बैठे थे यात्री किरीबुरू : छोटानागरा थाना क्षेत्र के सोनापी-हतनाबुरू गांव के बीच शनिवार को यात्रियों से […]

छोटानागरा. सोनापी-हतनाबुरू गांव के बीच यात्री वाहन पलटा, नशे में धुत था चालक

हादसा में बच्चे का पैर हुआ क्षतिग्रस्त, चिकित्सकों ने पैर काटकर शरीर से किया अलग, रेफर
घटना बाद चालक फरार, वाहन की छत पर भी बैठे थे यात्री
किरीबुरू : छोटानागरा थाना क्षेत्र के सोनापी-हतनाबुरू गांव के बीच शनिवार को यात्रियों से भरा तेज रफ्तार वाहन (छोटा हाथी) अनियंत्रित हो कर पलट गया. घटना में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस व छोटानागरा के ग्रामीणों ने घायलों को सेल की किरीबुरू अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें 12 वर्षीय बामिया अंगारिया का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. लगातार बिगड़ती हालत के कारण चिकित्सकों ने बामिया अंगारिया का पैर काट कर शरीर से अलग किया.
ऑपरेशन से बामिया के शरीर में खून की कमी होने के कारण उसकी स्थिति नाजुक हो गयी. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बामिया को राउरकेला रेफर कर दिया. इधर, घटना बाद मारंगपोंगा निवासी चालक टीलू बहंदा फरार हो गया. बताया जा रहा है कि टीलू नशे में धुत था.
छोटानागरा शनिचरा हाट से लौट रहा था वाहन : वाहन के अंदर और छत पर बैठे यात्रियों को मिलाकर करीब 25 यात्री सवार थे. घायलों में 9 यात्री मारंगपोंगा तथा गंगदा, उरूसुईया व होंगोगउली गांव के एक-एक यात्री शामिल हैं. हल्की चोट से घायल यात्री घटना स्थल से ही अपने-अपने घरों की ओर लौट गये. शेष घायलों का इलाज किरीबुरू सेल अस्पताल में चल रहा है. वाहन छोटानागरा शनिचरा हाट से मारंगपोंगा की ओर जा रहा था. वाहन होलोंगउली गांव निवासी जानुम सिंह की है. दो माह पहले ही वाहन खरीदा गया था. इस कारण वाहन का नंबर अभी नहीं मिला है.
नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था ड्राइवर
घायलों की सूची
1) बामिया अंगारिया (12 वर्ष), पिता- स्व0 डुकु अंगारिया, मारंगपोंगा
2) जेमा अंगारि, पति- स्व डुकु अंगारिया, मारंगपोंगा
3) रोया चाकी, पिता- दामु चाकी, गंगदा
4) साहू बहंदा, पिता- बांडिया बहंदा, मारंगपोंगा
5) सिंगा बहंदा, पिता- डिबरू बहंदा, मारंगपोंगा
6) बेंजामिन होनहागा, पिता- बिरया होनहागा, होलोंगउली
7) मिंजारी बहंदा, पति- डूंडीया बहंदा, मारंगपोंगा
8) पराई बहंदा, पति- रघुनाथ बहंदा, मारंगपोंगा
9) दोशमा होनहागा, पति- साहू होनहागा, उसरुईया
10) प्रियंका बहंदा, पिता- रोंडे बहंदा, मारंगपोंगा
11) रोयवारी बहंदा, पति- बाटे बहंदा, मारंगपोंगा
12) चानी बहंदा, पति कोलाय बहंदा, मारंगपोंगा
नशे में धुत चालक ने वाहन पर से खोया नियंत्रण
मारंगपोंगा जाने के दौरान सोनापी-हतनाबुरू गांव के पास एक मोड़ है. इसी स्थान पर वाहन को मोड़ते समय पलट गया. बताया जा रहा है कि चालक मारंगपोंगा निवासी टीलू बहंदा शराब के नशे में धुत था. इस कारण गति पर नियंत्रण नहीं रख सका और वाहन पलट गया. वाहन ओवरलोड था. बताया जा रहा है कि उस वाहन को कोई और चालक चलाता था. शनिवार को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी. और उसने बिना वाहन मालिक को बताये, टीलू बहंदा को वाहन चलाने के लिए दे दिया था.
मुख्य चालक की तबीयत खराब हो गयी थी. इस कारण चालक ने मुझसे बताये बिना दूसरे चालक को वाहन चलाने के लिए दे दिया था. इसके कारण यह दुखद घटना घट गयी.
जानुम सिंह होनहागा, वाहन मालिक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें