30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण के आरोपी को ले गयी ओड़िशा पुलिस

बालेश्वर पुलिस ने मनोहरपुर पुलिस के सहयोग से किया गिरफ्तार मनोहरपुर : मनोहरपुर थानांतर्गत नंदपुर पानी टंकी के पास रहने वाले काशीनाथ गोप के पुत्र अज्जू गोप (23) को गुरुवार को ओड़िशा पुलिस गिरफ्तार कर बालेश्वर ले गयी. अज्जू के खिलाफ बालेश्वर जिले के खांटाबेड़ा थाना में नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज किया गया […]

बालेश्वर पुलिस ने मनोहरपुर पुलिस के सहयोग से किया गिरफ्तार

मनोहरपुर : मनोहरपुर थानांतर्गत नंदपुर पानी टंकी के पास रहने वाले काशीनाथ गोप के पुत्र अज्जू गोप (23) को गुरुवार को ओड़िशा पुलिस गिरफ्तार कर बालेश्वर ले गयी. अज्जू के खिलाफ बालेश्वर जिले के खांटाबेड़ा थाना में नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है.
अज्जू गोप बालेश्वर जिले के फतेहपुर में लकड़ी डिपो में काम करता था.
इस दौरान अज्जू को फतेहपुर निवासी प्लस टू में पढ़ने वाली एक छात्रा से प्रेम हो गया. इसकी भनक प्रेमिका के परिजनों को लगने के बाद उन्होंने दोनों को काफी डांट-फटकार लगायी. जिस लकड़ी डिपो में अज्जू काम करता था, उसके मालिक से शिकायत कर अज्जू को काम से निकलवा दिया. इसके बाद भी अज्जू फतेहपुर छोड़ कर वापस घर नहीं आया. 18 अक्तूबर की रात को वह अपनी प्रेमिका को फतेहपुर से भगा कर मनोहरपुर पहुंचा. इसके बाद अज्जू के परिजन के सहयोग से दोनों को सोनुवा में रहने के लिए भेज दिया गया.
बुधवार को बालेश्वर पुलिस अज्जू की खोज में मनोहरपुर पहुंची. जहां मनोहरपुर पुलिस के सहयोग से पानी टंकी स्थित अज्जू के घर बुधवार की रात छापेमारी की गयी. जिसके बाद गुरुवार को परिजन अज्जू समेत युवती को लेकर मनोहरपुर थाना पहुंचे. जहां खांटाबेड़ा पुलिस के एसआइ वनमाली पारिडा एवं कांस्टेबल सुष्मिता पंडा ने दोनों को गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें