बुरुकसाई की युवती ने मामला कराया दर्ज
Advertisement
गुजरात के महंत पर शिष्या के यौन उत्पीड़न का आरोप
बुरुकसाई की युवती ने मामला कराया दर्ज हत्या की धमकी के बाद गांव लौटी युवती युवती के बच्चे को जबरन अपने पास रखने का आरोप मनोहरपुर/आनंदपुर : अहमदाबाद (गुजरात) स्थित रणछोड़ मंदिर के सुरेशदास जी महंत उर्फ सुरेंद्र तिवारी के खिलाफ बुरुकसाई की युवती ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाने व मां बनने पर […]
हत्या की धमकी के बाद गांव लौटी युवती
युवती के बच्चे को जबरन अपने पास रखने का आरोप
मनोहरपुर/आनंदपुर : अहमदाबाद (गुजरात) स्थित रणछोड़ मंदिर के सुरेशदास जी महंत उर्फ सुरेंद्र तिवारी के खिलाफ बुरुकसाई की युवती ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाने व मां बनने पर शादी से इन्कार करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने आनंदपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने अपने बयान में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, उसके बच्चे को अपने पास रखने व साक्ष्य छिपाने के लिए उसकी हत्या की आशंका का आरोप लगाया है.
पुलिस धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
पीड़िता के अनुसार उसके पिता की असमय मौत हो गयी. इसके बाद उसकी मां और भाई समीज आश्रम में रहने लगे. मां और भाई से मिलने वह आश्रम जाती थी. इस दौरान वहां के रसोइया सुरेंद्र तिवारी से परिचय हुआ. वह मध्यप्रदेश के जबलपुर जिला अंतर्गत इटोली गांव का रहने वाला है. परिचय बढ़ने पर सुरेंद्र पीड़िता के घर बुरुकसाई आने-जाने लगा. इस दौरान पीड़िता से जबरदस्ती करने लगा. वहीं विवाह का झांसा देने लगा. इसी दौरान सुरेंद्र को गलत हरकतों के कारण समीज आश्रम से निकाल दिया गया. वह अहमदाबाद के पटेल खड़की स्थित रणछोड़ मंदिर चला गया. वहां रहते हुए सुरेंद्र दो-चार बार मनोहरपुर नरसिंह आश्रम आया. तब वह बुरुकसाई पीड़िता के घर भी गया. उसने पीड़िता को बताया कि वह अहमदाबाद के नादेज गांव स्थित मठ का महंत बन गया है. उसका नाम सुरेशदास जी महंत है. वह पीड़िता को शादी करने व रानी बनाकर रखने का झांसा देकर ले गया. वर्ष 2012 में पीड़िता को अहमदाबाद ले जाकर मठ में रखा. पत्नी की तरह निरंतर शारीरिक संबंध बनाता रहा. शादी की बात करने पर आज-कल कहकर टालता रहा.
इसी दौरान पीड़िता ने वर्ष 2016 में एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद पीड़िता से मारपीट करने लगा. उसे कहता था कि तुम मेरी शिष्या हो. तुम्हारी जैसी मेरी कई शिष्याएं हैं, मैं किस-किससे शादी करूंगा.
तुम्हारा यहां कोई नहीं है, इसी तरह मेरे साथ रहो, वरना जान से मार दूंगा. पीड़िता ने किसी तरह घर (बुरुकसाई) खबर भेजा. उसका भाई मठ में पहुंचा तो महंत ने कहा कि वह संन्यासी है, इसलिए उसकी बहन से शादी नहीं कर सकता. इसके बाद हत्या के डर से पीड़िता अपने भाई के साथ गांव लौट आयी. उसके बच्चे को महंत ने अपने पास रख लिया.
पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच चल रही है. जांच में जो तथ्य सामने आयेगा, उसी के आधार पर कार्रवाई होगी.
राम मनोहर शर्मा, डीएसपी,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement