हादसा. झींकपानी-हाटगम्हरिया के लोकासाई के पास हुई दुर्घटना
Advertisement
हाइवा की चपेट में आने से 17 मवेशियों की मौत, छह घंटे जाम रहा एनएच-75
हादसा. झींकपानी-हाटगम्हरिया के लोकासाई के पास हुई दुर्घटना झींकपानी : झींकपानी-हाटगम्हरिया एनएच-75 पर लोकेसाई में सोमवार सुबह गिट्टी लदे हाइवा की चपेट में आने से 17 मवेशियों की मौत हो गयी जबकि दर्जनों मवेशी घायल हो गये. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के समझाने पर मान […]
झींकपानी : झींकपानी-हाटगम्हरिया एनएच-75 पर लोकेसाई में सोमवार सुबह गिट्टी लदे हाइवा की चपेट में आने से 17 मवेशियों की मौत हो गयी जबकि दर्जनों मवेशी घायल हो गये. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के समझाने पर मान गये. हालांकि मवेशियों के शव सड़क पर पड़े रहने के कारण एनएच लगभग छह घंटे जाम रहा.
घटना सुबह करीब नौ बजे की है. आरके एस कंस्ट्रक्शन कंपनी का हाइवा (जेएच-1सीजे/5190) हाटगम्हरिया से गिट्टी लेकर झींकपानी आ रहा था. गति तेज होने के कारण चालक मंटू महतो उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और हाइवा सड़क पार कर रहे मवेशियों के झुंड पर चढ़ गया. दुर्घटना के बाद चालक हाइवा लेकर भागने लगा.
लेकिन नीचे मवेशियों के शव फंसे होने के गाड़ी आगे नहीं बढ़ी. इसके बाद चालक मंटू महतो हाइवा से उतर कर भागने लगा लेकिन आस-पास के लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलने पर झींकपानी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और चालक मंटू व खलासी को कब्जे में ले लिया.
पति-पत्नी चरा रहे थे मवेशी
चरवाह मुनी तामसोय के अनसार वह अपने पति कैरा तामसोय के साथ रोजाना की तरह सोमवार को भी लोकेसाई व नवागांव के मवेशियों को चराने निकले थे. सुबह 9 बजे के करीब मवेशियों को वे सड़क पार करा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार में आयी हाइवा ने मवेशियों को रौंद डाला. चरवाहा कैरा तामसोय उस वाहन की चपेट में आने से बच गया. उसने दौड़कर अपनी जान बचायी.
तेल बचाने के फेर में हुयी दुर्घटना
दुर्घटना कारण चालक की लापरवाही तथा तेल बचाने के लिये गाड़ी को न्यूट्रल किया जाना बताया जा रहा है. हालांकि आरकेएस कंपनी का कहना है कि गाड़ी का ब्रेक फेल होने से यह दुर्घटना हुई है. जबकि जिस जगह दुर्घटना हुई है, वह ढ़लान क्षेत्र है. यहां पर चालक ने तेल बचाने के लिये गाड़ी को तेज कर चालक उसे न्यूट्रल पर डाल दिया जिससे समय पर ब्रेक नहीं लगा.
मुआवजे पर फैसले को लगे छह घंटे, इसके बाद हटाये गये शव
दुर्घटना की खबर पाकर लोगों की भीड़ वहां जुटने लगी थी. इसके विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की कोशिश की. लेकिन सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे झींकपानी थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार व जगन्नाथपुर एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम करने से रोका. उधर इसकी सूचना पाकर चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा, झींकपानी प्रखंड उपप्रमुख तरुण सवैया, पंचायत समिति सदस्य रघुनाथ गो, टोंटो प्रखंड प्रमुख मंगल तुबिड, हाटगम्हरिया प्रखंड प्रमुख सुशील बिरुवा,
नवागांव मुखिया प्रदीप तामसोय घटनास्थल पहुंचे. इस दौरान गव्यपालक पदाधिकारी रंजना पांडेय व पशुपालन विभाग की टीम भी मौजूद थी. आरकेएस के प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार सिंह को घटनास्थल पर बुलाया गया. प्रशासन की मध्यस्थता में हुयी बातचीत के बाद आरकेएस कंपनी की ओर से पशुपालकों को उचित मुआवजा देने पर सहमति बनी. इसके बाद मवेशियों के शव को सड़क से हटाया गया. इसके बाद दूर तक कतार में लगी गाड़ियां निकलीं.
जिनके मवेशी दुर्घटना में मारे गये व जख्मी हुए
सालुका तामसोय- एक बैल मरा व चार जख्मी
लापड़ा हेंब्रम- एक बैल जख्मी
सुरसिंह सिंकू -एक गाय मराी, एक बछड़ा जख्मी
चिमरू हांसदा-एक गाय की मौत
दामु हांसदा-एक बैल मरा, एक जख्मी
सिलाय तामसोय- एक गाय मरी
लाकेश्वर तामसोय- एक बैल मरा
कैरा तामसोय- दो बैल व एक गाय की मौत
कृष्णा हांसदा-1 गाय जख्मी
गारदी तामसोय-1 गाय की मौत
तुराम तामसोय- एक बैल मरा, एक बैल जख्मी
भगवान गोप- 1 बैल व 1 गाय की मौत
जयपाल हेंब्रम-दो बैलों की मौत
बागुन हांसदा-1 गाय मरी
जामीरा तामसोय- 1 गाय की मौत
कमल किशोर गोप- 1 गाय की मौत
अजुर्न सिंह तामसोय- 1 बैल जख्मी
चंद्रमोहन तामसोय- 1बैल जख्मी
हरीश मुंडा-1 बैल जख्मी
आकाश हांसदा-1 गाय जख्मी
मोटका हेंब्रम-1 बैल मरा
इसके अलावे नायरा तामसोय, सुनील हांसदा, जीरा तामसोय, जगन्नाथ तामसोय व रायमनी तामसोय के मवेशी भी मरे व जख्मी हुये है. दुर्घटना के पश्चात डर कर जंगल की ओर भी दो-चार मवेशियों के भागने की सूचना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement