बड़बिल. सास के साथ देवझर से बिलाईपदा जा रहा था
Advertisement
बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचला, 3 घंटे सड़क जाम
बड़बिल. सास के साथ देवझर से बिलाईपदा जा रहा था पीड़ित का इलाज का खर्च जेएसपीएल देगी, मुआवजा पर चुप्पी जेएसपीएल और पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक बेनतीजा निकली बड़बिल : जोड़ा थानांतर्गत बिलाईपदा-नोवामुंडी मुख्य मार्ग पर हरे कृष्णा मंडप के पास शनिवार की दोपहर तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. वहीं बाइक […]
पीड़ित का इलाज का खर्च जेएसपीएल देगी, मुआवजा पर चुप्पी
जेएसपीएल और पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक बेनतीजा निकली
बड़बिल : जोड़ा थानांतर्गत बिलाईपदा-नोवामुंडी मुख्य मार्ग पर हरे कृष्णा मंडप के पास शनिवार की दोपहर तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. वहीं बाइक पर सवार महिला ने गाड़ी से कूद कर जान बचायी. वहीं बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गया. बाइक सवार का दाहिना पैर कुचल गया है.
घटना के बाद लोगों ने दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बिलाइपदा-नोवामुंडी सड़क बंद कर लौह अयस्क के ट्रकों को रोक दिया. बाद में बिलाईपदा पुलिस चौकी में जेएसपीएल प्रबंधन और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच घंटों बैठक हुई, जो बेनतीजा रही. बैठक में तय हुआ कि दुर्घटना में गंभीर जगन्नाथ मुंडा के इलाज का खर्च जेएसपीएल उठायेगी. जगन्नाथ की पत्नी को मुआवजा पर कोई जवाब नहीं दिया गया. जगन्नाथ परिवार में एक अकेला कमाने वाला है. परिवार में जगन्नाथ की बूढी मां, पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं.
जानकारी के अनुसार असिनकेला पंचायत के जामकुंडिया निवासी जगन्नाथ मुंडा अपनी मोटर साइकिल (जेएच 06सी 5457) पर सवार होकर देवझर से बिलाईपदा की ओर जा रहा था. देवझर स्थित जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड पिलेट प्लांट में जा रहे ट्रक (ओआर 09के 3630) ने बाइक सवार जगन्नाथ को अपनी चपेट में ले लिया.
ट्रक को बाइक के करीब आता देख बाइक पर बैठी जगन्नाथ की सास ने छलांग लगा कर अपनी जान बचायी. जगन्नाथ ट्रक के पहिये के नीचे आ गया. घटना के बाद बिलाईपदा दमकल विभाग की गाड़ी में उसे तत्कल वासुदेवपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र लिया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उससे क्योंझर मुख्य चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement