चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय आजसू छात्र संघ कार्यकर्ताओं ने टुंगरी में शनिवार को झारखंड आंदोलनकारी स्व अजीत व धनंजय महतो का शहादत दिवस मनाया. दोनों आंदोलनकारी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके विचारों पर प्रकाश डाला गया. विवि प्रभारी सैम पटेल ने कहा कि जिस तरह स्व अजीत व धनंजय ने अपने हक के लिये लड़ाई लड़ी.
हम छात्रों को भी लड़ना होगा. हमारे बीच कई शोषण करने वाले मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि सिंहभूम कॉलेज के दोनों आंदोलनकारी विद्यार्थियों के मार्ग पर हम सबों को चलना होगा. झारखंड अलग हुये 17 साल बीत गये है. अब समय आ गया है कि झारखंड आंदोलन के दौरान मारे गये इन नायकों को राज्य के अन्य हिस्सों के लोग भी जाने. संघ सचिव नव कुमार प्रधान, उपाध्यक्ष विष्णु कुमार झा, नरेंद्र नायक, रमेश गंजू व अन्य उपस्थित थे.