चाईबासा : महिला कॉलेज चाईबासा में नामांकन को लेकर आये दिन उत्पन्न हो रहे विवाद के बीच मंगलवार को छात्राओं ने जमकर हंगामा मचाया. छात्रएं नामांकन फार्म का काम देख रहे कर्मचारियों के रवैया को लेकर नाराज थी.
छात्राओं ने प्राचार्य का घेराव भी किया. छात्राओं का कहना है कि फार्म के लिये वे सुबह सात से शाम चार बजे तक कतार में खड़ी रहती है. लेकिन नामांकन के कार्य में लगे कर्मचारी कभी समय का टोटा दिखाकर तो कभी दूसरे संकाय के फार्म वितरण की बात कहकर उन्हें लौटा रहे है.
जबकि लाइन में खड़े होने के बावजूद दबंगों का कार्य पिछले रास्ते धड़ल्ले से चल रहा है. प्राचार्या आशा मिश्र ने छात्राओं की आपबीती व समस्या सुनने के बाद छात्राओं के समक्ष ही नामांकन फार्म वितरण का कार्य देख रहे कर्मचारी को बुलाकर डांट लगायी तथा विभिन्न विभागों का फार्म दिये जाने का समय नोटिस बोर्ड में अंकित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कर्मचारियों को पिछले दरवाजे से कार्य न करने की नसीहत भी दी.