टाटा डीएवी स्कूल में हिंदी पखवाड़ा का समापन
Advertisement
हिंदी सबसे सरल व वैज्ञानिक भाषा : छात्रा
टाटा डीएवी स्कूल में हिंदी पखवाड़ा का समापन नोवामुंडी : टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में गुरुवार को हिंदी पखवाड़ा का समापन प्राचार्य तरुण कुमार मिश्र की घोषणा के साथ हुआ. उन्होंने हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी राष्ट्रभाषा का स्थान तभी ले सकती हैं. जब तक कि हम उसे दैनिक […]
नोवामुंडी : टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में गुरुवार को हिंदी पखवाड़ा का समापन प्राचार्य तरुण कुमार मिश्र की घोषणा के साथ हुआ. उन्होंने हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी राष्ट्रभाषा का स्थान तभी ले सकती हैं. जब तक कि हम उसे दैनिक जीवन में प्रयोग में न लायें. हिन्दी शिक्षक एके मिश्र ने कहा कि हिंदी हिन्दुस्तान की भाषा है. छात्रा सोनम कुमारी ने कहा कि हिंदी सबसे सरल एवं वैज्ञानिक भाषा है, जिसे सीखना बहुत आसान है. इस अवसर पर हिमांगिनी लकड़ा व सिक्ता चौधरी ने हिंदी कविता पाठ किया. प्रश्नोत्तरी का सफल संचालन हर्ष अग्रवाल द्वारा किया गया. मंच का संचालन अमन थापा ने किया. मौके पर उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने हिंदी के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement