चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में पहला सीनेट चुनाव आगामी छह नवंबर को होगा. विवि प्रशासन ने इसपर मुहर लगा दी है. 10 अंगीभूत कॉलेजों व पीजी विभाग में सुबह 10.30 बजे से 2 बजे तक मतदान होगा. वहीं शाम चार बजे से देर शाम तक मतगणना होगी. 13 पदों पर चुनाव होना है. इनमें कॉलेज प्रतिनिधि के 10, पीजी विभाग के शिक्षकों के दो प्रतिनिधि और शिक्षकेतर कर्मचारी का एक प्रतिनिधि शामिल है. पीजी विभाग चाईबासा के मानवीकी व सोशल साइंस विभाग से एक पद है.
वहीं कॉमर्स व साइंस विभाग से एक प्रतिनिधि पद होगा. विवि में पहली बार सीनेट सदस्यों का चुनाव होगा. विवि स्थापित होने के बाद एक बार भी सीनेट का चुनाव नहीं हुआ था. सीनियरिटी के आधार पर 10 कॉलेजों में चुनाव होगा. वर्ष 1969 तक स्थापित कॉलेज में ही चुनाव कराने पर विचार किया गया है.
नामांकन फाॅर्म भरना आरंभ : 10 कॉलेजों से 1-1 शिक्षकों का प्रतिनिधि का पद निर्धारित किया गया है. पीजी विभाग में 2 प्रतिनिधि का पद और शिक्षकेतर कर्मचारी का एक पद निर्धारित है. इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन फार्म कॉलेज में भर सकते हैं. फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शिक्षकेतर प्रतिनिधि पद की मतगणना विवि में होगी.
स्नातक पार्ट वन का रजिस्ट्रेशन शुरू: चक्रधरपुर. स्नातक पार्ट वन सत्र 2017 से 2020 तक के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में शुरू हुआ. पांच अक्तूबर तक दो सौ रुपया शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन होगा. इसके बाद फाइन लिया जायेगा. रजिस्ट्रेशन के लिए इंटर का माइग्रेशन सर्टिफिकेट, एडमिट कार्ड एवं मार्कशीट का जेरोक्स के साथ जमा करना है.
सीनेट चुनाव का कार्यक्रम
नामांकन फाॅर्म जमा करने की अंतिम तिथि 5 अक्तूबर
स्क्रूटनी करने की अंतिम तिथि 7 अक्तूबर
उम्मीदवार की सूची प्रकाशन 10 अक्तूबर
नामांक व वापसी 11 अक्तूबर
उम्मीदवारों की फाइनल सूची का प्रकाशन 12 अक्तूबर
मतदात व मतगणना 6 नवंबर
शिक्षकेतर प्रतिनिधि की मतणगना 7 नवंबर
शपथ ग्रहण समारोह 7 नवंबर (3 बजे से)
इन कॉलेजों में होगा सीनेट चुनाव
कॉलेज स्थापना वर्ष
टाटा कॉलेज चाईबासा 1951
वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर 1953
को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर 1954
वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर 1959
घाटशिला कॉलेज घाटशिला 1961
कॉलेज स्थापना वर्ष
जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर 1967
ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर 1968
महिला कॉलेज चाईबासा 1969
काशी साहू कॉलेज सरायकेला 1969
बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा 1969
कॉलेजों में सीनेट सदस्यों का चुनाव आगामी छह नवंबर को होना तय हो गया है. 10 कॉलेज व पीजी विभाग में चुनाव होगा. विवि प्रशासन ने इसकी अधिसूचना जारी की जायेगी. नामांकन कार्य आरंभ कर दिया गया है.
– डॉ एके झा, प्रॉक्टर सह पीआर, कोल्हान विवि