Advertisement
सोनुवा व कराइकेला में पोस्टरबाजी, जब्त
बंदगांव/सोनुवा. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने सोनुवा व कराईकेला थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पोस्टरबाजी कर मंगलवार को आहूत बंदी को सफल बनाने का आह्वान किया है. नक्सलियों की इस पोस्टरबाजी से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत है. शनिवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने साटे गये पाेस्टरों को जब्त कर लिया. नक्सलियों ने […]
बंदगांव/सोनुवा. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने सोनुवा व कराईकेला थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पोस्टरबाजी कर मंगलवार को आहूत बंदी को सफल बनाने का आह्वान किया है. नक्सलियों की इस पोस्टरबाजी से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत है.
शनिवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने साटे गये पाेस्टरों को जब्त कर लिया. नक्सलियों ने जहां सोनुवा के मध्य विद्यालय मदांगजाहिर, जोड़ापोखर चौक, पोड़ाहाट, अर्जुनपुर, निलायगोठ के अलावा सोनुवा बाजार में पोस्टरबाजी की है. वहीं बंदगांव प्रखंड के कराइकेला, हुडागंदा शर्मा होटल के शहीद दुर्गा चरण महतो के स्मारक, नकटी व पोंगडा, हुडागंदा पुलिया आदि जगहों पर पोस्टरबाजी कर माओवादी समर्थक के नाम पर प्रताड़ित करने एवं ग्रामीणों पर पुलिस ज्यादती के खिलाफ बंदी का एलान किया गया है. इधर, बंदी को लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है.
माओवादियों का बंद आज से
माओवादियों का 24 घंटे का रांची, खूंटी व कोल्हान बंद रविवार रात 12 बजे से प्रारंभ होगा. इसे लेकर पुलिस व सीआरपीएफ के जवान सतर्क हैं. सुरक्षा को लेकर पुलिस किसी प्रकार की कोई ढील देने को तैयार नहीं है.
एसपी के आदेशानुसार सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के मूर्तियों का विसर्जन समय से पहले कराने के लिये सुबह से ही प्रयासरत दिखे. बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान स्थित सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी ने एक अक्तूबर को होने वाले माता के भव्य जागरण की वजह से दो अक्तूबर को मूर्ति विसर्जन की अनुमति पुलिस से मांगी थी. लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement