Advertisement
पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा पर संशय
कोल्हान विवि के नये नोटिफिकेशन के बाद नियमावली का अध्ययन करेगा परीक्षा विभाग जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल में लिए गए निर्णय के बाद पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है. परीक्षा विभाग मामले में कुलसचिव कार्यालय से पूर्व में पीएचडी नियमावली को लेकर जारी अधिसूचना […]
कोल्हान विवि के नये नोटिफिकेशन के बाद नियमावली का अध्ययन करेगा परीक्षा विभाग
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल में लिए गए निर्णय के बाद पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
परीक्षा विभाग मामले में कुलसचिव कार्यालय से पूर्व में पीएचडी नियमावली को लेकर जारी अधिसूचना का अध्ययन करेगा. कुलपति के आदेश पर विवि प्रशासन ने पूर्व के निर्णय में बदलाव करते हुए 23 सितंबर को पीएचडी धारकों से कोर्स वर्क की परीक्षा नहीं लेने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. विवि ने इस संबंध में आठ सितंबर को प्रकाशित नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है.
इससे पीएचडी कोर्स वर्क पूरा करने वाले छात्रों की परीक्षा को लेकर संशय उत्पन्न हो गया है. विवि के नये आदेश में यह साफ नहीं है कि परीक्षा नियंत्रक विभाग परीक्षा को संचालित करेगा अथवा विभागीय स्तर पर इसे आयाेजित किया जायेगा.
नहीं हुई परीक्षा तो वापस करेंगे फीस : परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से कहा गया कि कुछ संकाय अध्यक्ष ने दावा किया है कि कोर्स वर्क पूरा कर चुके छात्रों की परीक्षा विभागीय स्तर पर होगी. ऐसे में विवि के परीक्षा नियंत्रक विभाग की ओर से परीक्षा के मद में आवेदन के साथ जमा कराई गई फीस वापस की जाएगी. इसके लिए प्रक्रिया पर निर्णय परीक्षा समिति करेगी.
कुछ ऐसा था पूरा विवाद : आठ सितंबर को अधिसूचना जारी कर विवि ने कोर्स वर्क उत्तीर्ण कर पीएचडी डिग्रीधारी उम्मीदवारों के लिए भी कोर्स वर्क की परीक्षा अनिवार्य कर दी थी. इस पर पूर्व के पीएचडी डिग्रीधारी अथवा पंजीकृत उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज करायी थी.
उम्मीदवारों का तर्क था कि परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित होनी चाहिए जिन्होंने फिलहाल कोर्स वर्क पूरा किया है. विवि ने छात्रों के पक्ष को सही मानते हुए 23 सितंबर को बैठक कर आठ सितंबर की अधिसूचना रद कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement