Advertisement
सदर अस्पताल का लेबर रूम होगा मॉडल, बढ़ेंगी सुविधाएं
महिला आयोग की टीम ने साफ-सफाई पर जतायी थी खुशी, अस्पताल प्रबंधन ने प्रसूताओं को सुविधा बढ़ाने पर दिया जोर चाईबासा. सदर अस्पताल के लेबर रूम को जल्द मॉडल लेबर रूम का दर्ज मिलेगा. इसके लिए अस्पताल के लेबर रूम का स्कोरिंग कार्य चल रहा है. अस्पताल को मॉडल लेबर रूम के लिए 85 अंक […]
महिला आयोग की टीम ने साफ-सफाई पर जतायी थी खुशी, अस्पताल प्रबंधन ने प्रसूताओं को सुविधा बढ़ाने पर दिया जोर
चाईबासा. सदर अस्पताल के लेबर रूम को जल्द मॉडल लेबर रूम का दर्ज मिलेगा. इसके लिए अस्पताल के लेबर रूम का स्कोरिंग कार्य चल रहा है. अस्पताल को मॉडल लेबर रूम के लिए 85 अंक लाना है. साफ-सफाई के स्कोर में अबतक लेबर रूम को 75 अंक मिला है.
मॉडल लेबर रूम के लिए चार प्रसव टेबल और अन्य सुविधाओं को होना जरूरी है. लेबर रूम का कमरा छोटा होने के कारण तीन प्रसव टेबल बनाया गया है. पिछले दिनों महिला आयोग की टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था. टीम ने लेबर रूम और एसएनसीयू की सुविधा व साफ-सफाई की व्यवस्था को देख खुशी जाहिर की. टीम ने अस्पताल को 75 अंक दिये. अब 85 अंक के लिए अस्पताल प्रबंधन काफी मेहनत कर रहा है. अगस्त में 175 प्रसव हुआ. अगस्त से पहले 120-30 प्रसव होता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement