ग्रामीणों ने की आरोपी पिटाई, रातभर रस्सी से बांधकर रखा
Advertisement
देवर ने डंडे से पीट की भाभी की हत्या
ग्रामीणों ने की आरोपी पिटाई, रातभर रस्सी से बांधकर रखा चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत जुगीदारू गांव में मंगलवार की शाम पांच बजे देवर ने डंडा से पीटकर भाभी की हत्या कर दी. घटना के बाद भाग रहे आरोपी माटा बोदरा को ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई कर दी. उसे रातभर रस्सी से बांधकर रखा. सुबह […]
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत जुगीदारू गांव में मंगलवार की शाम पांच बजे देवर ने डंडा से पीटकर भाभी की हत्या कर दी. घटना के बाद भाग रहे आरोपी माटा बोदरा को ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई कर दी. उसे रातभर रस्सी से बांधकर रखा. सुबह पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब चार बजे नितिमा बोदरा (48) बकरी चराकर घर आयी.
वह खटिया पर आराम कर रही थी. देवर माटा बोदरा डंडा लेकर आया. उसके पीठ पर डंडा से मारा. नितिमा खटिया से उठ भाग रही थी. माटा ने नितिमा को पकड़ कर घर के पास में डंडा से सिर पर हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी बुधवार की सुबह पुलिस को दी. मुफ्फसिल थाना पुलिस जुगीदारू गांव पहुंची. शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. ग्रामीणों ने बताया आरोपी माटा बोदरा शादी-शुदा है. तीन-चार माह से माटा का दिमागी हालत ठीक नहीं है. वह इधर-उधर घुमते रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement