गोइलकेरा थाना में प्रभारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक
Advertisement
पंडालों के समीप रखें बालू व पानी
गोइलकेरा थाना में प्रभारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक गोइलकेरा : दुर्गा पूजा को लेकर गोइलकेरा थाना में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिप सदस्य लक्ष्मण मेलगांडी, पूर्व मुखिया सीताराम बेसरा, आलोक रंजन सिंह, अकबर खान समेत पूजा पंडाल के सदस्यों ने हिस्सा […]
गोइलकेरा : दुर्गा पूजा को लेकर गोइलकेरा थाना में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिप सदस्य लक्ष्मण मेलगांडी, पूर्व मुखिया सीताराम बेसरा, आलोक रंजन सिंह, अकबर खान समेत पूजा पंडाल के सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक में विसर्जन जुलूस व मुहर्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में पूजा के दौरान शराब की बिक्री बंद करने, मूर्त्ति विसर्जन के लिए तालाब जाने वाली मुख्य पथ में झाड़ियों की कटिंग कराने का निर्णय लिया गया.
साथ ही गोइलकेरा मेन रोड की खराब दशा पर चर्चा करते हुए समिति के सदस्यों ने उसे दुरूस्त अथवा मरम्मत कराने की मांग रखी. नालियों की साफ सफाई कराने की मांग बीडीओ हरि उरांव से की गयी. पूजा कमेटी को सीसीटीवी लगाने, पंडाल के समीप बालू व पानी की व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर लंबोरा मानकी, राधेश्याम प्रसाद, अनिल प्रधान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement