30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार एसो. चुनाव : पहले दिन 19 नामांकन

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला बार एसोसिएशन चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी. मंगलवार को पहले दिन 19 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों पर नामांकन पर्चा दाखिल किया. अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता बीएन पांडेय ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता केशर परवेज, बसंत कुमार केशरी, सचिव पद पर अधिवक्ता केशव […]

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला बार एसोसिएशन चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी. मंगलवार को पहले दिन 19 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों पर नामांकन पर्चा दाखिल किया. अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता बीएन पांडेय ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता केशर परवेज, बसंत कुमार केशरी, सचिव पद पर अधिवक्ता केशव प्रसाद, संयुक्त सचिव (प्रशासन) के पद पर अधिवक्ता आशीष कुमार सिन्हा व सुरेंद्र प्रसाद दास ने नामांकन पत्र भरा.

संयुक्त सचिव (लाइब्रेरियन) के पद पर विवेक शर्मा, अजीत कुमार विश्वकर्मा, अमिताभ सरकार, कोषाध्यक्ष पद के लिए कल्याणजी व विमल राय पांडेय, सह कोषाध्यक्ष पद पर भरत कुमार महतो व संजीव कुमार ठाकुर तथा कार्यकारिणी सदस्य के पद के लिए हरिश सांडिल, अनिल सुंडी, इंद्र गोप, राजश्री बानरा, विक्रम मुंडा, मंगल सिंह मेलगांडी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

इन अधिवक्ताओं ने खरीदा पर्चा
सचिव पद के लिए पूर्व सचिव अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद, अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद दास, संयुक्त सचिव के पद के लिए अधिवक्ता शरण कुमार पान और कार्यकारिणी सदस्य के लिए लक्ष्मी सिंकु ने नामांकन पर्चा खरीदा है.
बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. अधिवक्ता अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशी खड़ा करने में जुट गये हैं. अधिवक्ता नामांकन पत्र दाखिल करते ही मतदाताओं से मिलना शुरू कर दिया है.
14 सितंबर तक भरा जायेगा पर्चा
मुख्य चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता सचिंद्रनाथ षाड़ंगी ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन पत्र दाखिल करने का समय निर्धारित किया गया है. सुबह साढ़े दस बजे दिन के ढाई बजे तक प्रत्याशी नामांकन पत्र की खरीद व दाखिल कर सकते हैं. पर्चा भरने की अंतिम तिथि 14 सितंबर तक है. इस अवसर पर सहायक चुनाव पदाधिकारी जगदानंद प्रधान व अशोश कुमार बाघेल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें