चक्रधरपुर : प्रशासन ने चक्रधरपुर प्रखंड के 159 बूथों के लिए 16 कलस्टर बनाये हैं. इसमें सबसे बड़ा कलस्टर मध्य विद्यालय आसनतलिया है. इसमें 13 बूथ शामिल हैं. सबसे छोटा कलस्टर मध्य विद्यालय दड़कादा है, इसमें चार बूथ हैं.
इसके अलावा कलस्टर मध्य विद्यालय टोकलो में 12 बूथ, कलस्टर उत्क्रमित उच्च विद्यालय रोलाडीह (ए) में सात व (बी) में नौ बूथ, कलस्टर मध्य विद्यालय हथिया में 10 बूथ, कलस्टर मध्य विद्यालय निश्चिंतपुर में नौ बूथ, कलस्टर आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव में 12, कलस्टर मध्य विद्यालय महुलपानी में नौ बूथ, कलस्टर कारमेल मध्य विद्यालय (ए) में 12 व (बी) में 10 बूथ, कलस्टर मध्य विद्यालय बुढ़ीगोड़ा में 11 बूथ, कलस्टर मध्य विद्यालय इचाकुटी में नौ बूथ, कलस्टर रेलवे इंगलिश मीडियम स्कूल में 11 बूथ, कलस्टर अनुमंडल कार्यालय आसनतलिया (ए) में 10 व (बी) में 11 बूथ शामिल किये गये हैं.
क्या होता है कलस्टर में : मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों की सुविधा के लिए कलस्टर बनाये जाते हैं. यहां मतदान दल व सुरक्षा कर्मियों का दल रुकता है. मतदान की सुबह या एक दिन पहले कलस्टर से सभी मतदान दल बूथ पर जाते हैं. मतदान कार्य के बाद पुन: मतदान दल व सुरक्षा कर्मी कलस्टर में लौटते हैं. वहां रिपोर्ट देने के बाद शेष कागजी कार्यवाही पूरी करते हैं. इसके बाद इवीएम को नियत स्थान पर पहुंचाते हैं. सभी कलस्टर में एक अधिकारी होता है, जो सभी मतदान दलों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था करता है. इसकी रिपोर्ट भी जिला निर्वाचन शाखा में दी जाती है. इस अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट कहा जाता है.
एएसडी लिस्ट 10 तक जमा करें बीएलओ : शर्मा
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड निर्वाचन शाखा प्रभारी नित्यानंद शर्मा ने सभी बीएलओ को एएसडी (अबसेंटी, शिफ्टेड व डेड) लिस्ट 10 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से जमा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मतदाता परची वितरण के दौरान बीएलओ इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि जो मतदाता अनुपस्थित (अबसेंट) होंगे उनकी परची में ए लिखना है. जो मतदाता मृत(डेड) हैं, उनकी मतदाता परची में डी और जो मतदाता स्थानांतरित (शिफ्टेड) हैं, उनकी परची में एस लिख देना है. विहित प्रपत्र में एएसडी मतदाताओं की सूची बना कर प्रखंड निर्वाचन शाखा में जमा कराना है. बूथों के पीठासीन पदाधिकारी एएसडी सूची मतदान सामग्री के साथ दी जायेगी.