चाईबासा : झामुमो अपने राजनीतिक लाभ के लिए मानकी मुंडा संघ का इस्तेमाल कर रहा है. मानकी मुंडा के सांगठनिक कार्यक्रम में सीपीआइ (एम) नेता वृंदा करात व झामुमो के विधायकों का शामिल होना साफ संकेत देता है. वृंदा करात पहले बंगाल में अपनी जमीन बचा लें. यहां की भोली-भाली जनता को गुमराह न करें. मांगों संबंधित मेमोरेंडम के बहाने मानकी-मुंडा के धरना-प्रदर्शन को राजनीतिक रूप दिया गया. उक्त बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहीं. वे बुधवार को टुंगरी स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
Advertisement
राजनीतिक लाभ के लिए मानकी मुंडा संघ का इस्तेमाल कर रहा झामुमो : सांसद
चाईबासा : झामुमो अपने राजनीतिक लाभ के लिए मानकी मुंडा संघ का इस्तेमाल कर रहा है. मानकी मुंडा के सांगठनिक कार्यक्रम में सीपीआइ (एम) नेता वृंदा करात व झामुमो के विधायकों का शामिल होना साफ संकेत देता है. वृंदा करात पहले बंगाल में अपनी जमीन बचा लें. यहां की भोली-भाली जनता को गुमराह न करें. […]
गुवा में गोली चलाने वाली कांग्रेस से मिल गया झामुमो. गुवा गोलीकांड के शहीदों के साथ आम जनमानस को झामुमो छल रहा है. गुवा गोलीकांड 1980 में कांग्रेस सरकार के समय हुआ. झामुमो आज उसी कांग्रेस के साथ मिलकर सत्ता हासिल करना चाह रहा है. जिस लालू प्रसाद ने झारखंड राज्य का विरोध किया. आज झामुमो के आका हेमंत सोरेन उसी लालू प्रसाद के पांव छू रहे हैं. धर्मांतरण बिल पर पेट में दर्द क्यों. धर्मांतरण मुद्दे पर झामुमो व कांग्रेस तथा एक धर्म के लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. हमने धर्मांतरण बिल लाकर संविधान का पालन किया है. पड़ोसी राज्यों ने हमसे पहले धर्मांतरण बिल लाया. धर्मांतरण बिल लाने का एक ही मतलब है प्रलोभन व डरा धमका कर धर्मांतरण न हो. इसका लाभ आदिवासियों को मिलेगा. मुख्यमंत्री हमारी शान हैं : मुंडा. मंझारी के नीलचक्र पदा गांव के मुंडा दामोदर प्रधान ने कहा कि राज्य के सीएम हमारी शान हैं. यह मानकी मुंडा का कार्यक्रम नहीं बल्कि राजनैतिक कार्यक्रम था. मानकी मुंडाओं को झूठ कहकर इसमें बुलाया गया.
भ्रष्टाचार खत्म करने को ऑनलाइन हुई मालगुजारी
श्री गिलुवा ने कहा कि झामुमो ने कभी मानकी मुंडाओं को सम्मान नहीं दिया. अर्जुन मुंडा के सीएम रहते मानकी मुंडाओं को मानदेय देने की शुरुआत हुई. वहीं रघुवर सरकार के कार्यकाल में मानदेय को दोगुना कर दिया गया. भ्रष्टाचार खत्म करने को ऑनलाइन मालगुजारी की शुरुआत की जा रही है. बिजली व अन्य कारणों से इसमें दिक्कत आ रही है. यह मानकी-मुंडाओं की मांग पर रघुवर सरकार जल्द उन्हें टैबलेट उपलब्ध कराने जा रही है. झामुमो सरकार के विकास रथ थामने की कोशिश में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement