मनोहरपुर : सुरक्षा बलों ने लंबे समय से शांत चल रहे सारंडा क्षेत्र में एक बार फिर से सर उठाती नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए आवश्यक रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ के उच्चाधिकारियों ने क्षेत्र का दौरे करना आरंभ कर दिया है. मंगलवार को सीआरपीएफ के आइजी (ऑपरेशन) संजय लाटकर एवं झारखंड पुलिस के आइजी आशीष बत्रा, पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने दीघा कैंप में सारंडा,
कोल्हान एवं पोड़ाहाट के विभिन्न भागों में तैनात सुरक्षा बलों के अधिकारियों, सभी पुुलिस निरीक्षकों तथा थाना प्रभारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पोड़ाहाट में तैनात सुरक्षा बलों तथा नक्सल विरोधी अभियानों में मिली सफलता पर विचार-विमर्श करते हुए भावी अभियान की रणनीति पर चर्चा भी की. कैंप के निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने जवानों का मनोबल ऊंचा किया. इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों की स्थिति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर नक्सलियों से निपटने की आगामी रणनीति भी बनायी.
इस दौरान अधिकारियों ने जवानों को नक्सलियों से निपटने के लिए कई टिप्स भी दिये. गौरतलब है कि सारंडा क्षेत्र में नक्सल विरोधी ऑपरेशन लगातार चल रहे हैं. मौके पर आइजी के साथ डीआइजी (ऑपरेशन) राजीव राय, द्वितीय कमान अधिकारी सरकार राजा रमन, कमांडेंट अच्युतानंद, सहायक समादेष्टा विकास राय, सुरेंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार, सुरेंद्र रविदास समेत विभिन्न सीआरपीएफ कैंपों के सहायक समादेष्टा, पुलिस निरीक्षक, मनोहरपुर, सोनुवा, गोइलकेरा, नोवामुंडी, झींकपानी, जराइकेला के थाना प्रभारी आदि भी मौजूद थे.