20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथी दुकानों से शुल्क लेने का प्रस्ताव स्थगित

मंगला हाट दक्षिणी के लिए किसी ने नहीं लगायी बोली नगर परिषद की परिसंपत्तियों का हुआ खुला टेंडर चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद बंदोबस्ती समिति की बैठक गुरुवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण की अध्यक्षता में हुई. इसमें नप की परिसंपत्तियों का खुला टेंडर किया गया. बड़ी बाजार संध्या गुदड़ी, मंगला […]

मंगला हाट दक्षिणी के लिए किसी ने नहीं लगायी बोली

नगर परिषद की परिसंपत्तियों का हुआ खुला टेंडर
चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद बंदोबस्ती समिति की बैठक गुरुवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण की अध्यक्षता में हुई. इसमें नप की परिसंपत्तियों का खुला टेंडर किया गया. बड़ी बाजार संध्या गुदड़ी, मंगला हाट दक्षिण भाग की डाक लगाने कोई सामने नहीं आया. दोबारा डाक का निर्णय लिया गया. मधुबाजार संध्या गुदड़ी के लिए एकमात्र बोली लगाने वाले रितेश चिरानिया को दस फीसदी दर बढ़ाकर मधु बाजार संध्या गुदड़ी आवंटित किया गया.
उच्चतम डाक लगाने वाले मोहनलाल राठौर को प्राइवेट बस स्टैंड आवंटित किया गया. कोर्ट रोड व टेलीफोन एक्सचेंज के बगल में पार्किंग के लिए 75-75 हजार रुपये की बोली लगायी गयी. कोर्ट रोड की पार्किंग बीसी शर्मा व एक्सचेंज के बगल वाले स्थान में पार्किंग का खुला टेंडर विक्की गुप्ता को आवंटित किया गया.
पूरे नगर परिषद क्षेत्र में ठेला-खोमचा तथा फुटपाथ दुकानदारों से शुल्क उगाही का प्रस्ताव फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. इस पर विचार के लिए ठेला-खोमचा व फुटपाथ दुकानदारों ने नप कार्यपालक से एक सप्ताह का समय मांगा है. उनके आग्रह पर उन्हें 20 दिन का समय दिया गया है. अब ठेला, खोमचा तथा फुटपाथी दुकानदारों से शुल्क उगाही के लिए आगामी 26 सितंबर को डाक का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें