बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थानांतर्गत बेला चौैक के पास एनएच छह पर सोमवार की दोपहर करीब 3:30 बजे टैंकर ने विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन में धक्का मार दिया. घटना में पांच महिला समेत 10 लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक दर्जन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी मृतक व घायल चाकुलिया प्रखंड के कांठुलिया गांव के हैं. सभी पिकअप वैन से बंगाल के रामेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने गये थे. वहीं से लौटने के दौरान हादसा हो गया.
खेत में पलटा टैंकर, घायल चालक फंसा : एनएच पर टक्कर के बाद अनियंत्रित टैंकर खेत में पलट गया. उसका चालक उसमें फंस गया. ग्रामीणों व पुलिस ने चालक को टैंकर से निकाला. सूचना पाकर चाकुलिया थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. विधायक कुणाल षाड़ंगी भी पहुंचे. विधायक और पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया. यहां से 17 घायलों को टीएमएच रेफर कर दिया गया. वहीं शवों को थाना लाया गया.
एनएच पर जहां-तहां बिखरे थे शव, दर्द से चीख रहे थे घायल: सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार पांच शव एनएच पर बिखरे पड़े थे.
वहीं गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों में चीख-पुकार मची थी. ग्रामीणों ने घायलों की मदद की. सूचना पाकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, घाटशिला एसडीओ अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ आर के दूबे पहुंचे. जानकारी के अनुसार कांठुलिया गांव के लोग पिकअप वैन (जेएच 05 बीएम- 4556) से बंगाल में पूजा कर लौट रहे थे. वहीं विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर (एनएल 01 जी 7331) ने टक्कर मार दिया. इसमें पिकअप वैन पर सवार तीन महिलाएं व दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं तीन पुरुष व दो महिलाओं का जमशेदपुर ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी.