डीसी ने किया दो स्वच्छता रथों को किया रवाना
Advertisement
ऑडियो-वीडियो से स्वच्छता का पाठ पढ़ायेगा प्रशासन
डीसी ने किया दो स्वच्छता रथों को किया रवाना चाईबासा : खुले में शौच से आजादी सप्ताह के तहत बुधवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने दो स्वच्छता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीसी ने कहा कि स्वच्छता रथों को रवाना करने का मुख्य मकसद लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाना है. दोनों […]
चाईबासा : खुले में शौच से आजादी सप्ताह के तहत बुधवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने दो स्वच्छता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीसी ने कहा कि स्वच्छता रथों को रवाना करने का मुख्य मकसद लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाना है. दोनों रथों में एलसीडी मॉनीटर लगे हैं. इनके जरिये विभिन्न जगहों पर लोगों को स्वच्छता पर लघु फिल्म, स्वच्छता गानों का संग्रह, शौचालय निर्माण की विधि व राशि का विवरण, स्वच्छता के फायदे ऑडियो व वीडियो के माध्यम से दिखाये व सुनाये जायेंगे. इनमें से एक रथ 9 अगस्त को चाईबासा व तांतनगर, दस अगस्त को मंझारी व कुमारडुंगी,
11 अगस्त को मझगांव व हाटगम्हरिया, 12 अगस्त को खूंटपानी व चक्रधरपुर, 13 अगस्त को सोनुवा व गोइलकेरा में प्रचार करेगी. वहीं दूसरा रथ नौ अगस्त को झींकपानी व टोंटो, दस अगस्त को जगन्नाथपुर व नोवामुंडी, 11 अगस्त को मनोहरपुर, 12 अगस्त को आनंदपुर व 13 अगस्त को बंदगांव में प्रचार करेगा. मौके पर उप विकास आयुक्त सीपी कश्यप समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement