कोल्हान विवि. आज से कॉलेजों में होगा नामांकन
Advertisement
जेएलएन कॉलेज : राजनीति शास्त्र में पीजी को स्वीकृति
कोल्हान विवि. आज से कॉलेजों में होगा नामांकन जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में पीजी इन बॉटनी में 40 सीटों पर होगा एडमिशन जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने जेएलएन कॉलेज में राजनीति विज्ञान, एलबीएसएम कॉलेज में संथाली, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में बॉटनी समेत पांच अंगीभूत कॉलेजों में विभिन्न विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की स्वीकृति […]
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में पीजी इन बॉटनी में 40 सीटों पर होगा एडमिशन
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने जेएलएन कॉलेज में राजनीति विज्ञान, एलबीएसएम कॉलेज में संथाली, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में बॉटनी समेत पांच अंगीभूत कॉलेजों में विभिन्न विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके साथ शैक्षणिक सत्र 2017-18 से ही पढ़ाई आरंभ होगी. इसके लिए गुरुवार से संबंधित कॉलेजों में एडमिशन आरंभ हो रहा है. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि कॉलेजों की ओर से प्रस्ताव प्राप्त हुए थे. छात्रहित में प्रस्तावों पर विचार करने के पश्चात स्वीकृति प्रदान की गयी है. संबंधित विषयों में एडमिशन प्रक्रिया की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गयी है,
लेकिन कम से कम 5 दिनों तक एडमिशन प्रक्रिया चलेगी.
कॉलेजों से मांगी गयी रिक्तियों की सूची : कोल्हान विश्वविद्यालय में बुधवार को अनुकंपा समिति की बैठक हुई. इसमें अनुकंपा के 12 प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया. तत्पश्चात कॉलेजों से रिक्तियों की सूची मांगी गयी है, जहां से प्रस्ताव संबंधित हैं. बताया गया कि अनुकंपा के आधार पर संबंधित कॉलेजों में ही नियुक्ति की जायेगी. लेकिन यदि वहां कोई पद रिक्त नहीं है, तो वैसी स्थिति में अन्य कॉलेज में रिक्ति देख कर नियुक्ति की जायेगी. बैठक कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में हुई. इसमें विश्वविद्यालय के अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement