घटना के केरा पंचायत के कुदरसाई की
Advertisement
लाखों की दो मिक्सर मशीनों को पानी में पलट दिया
घटना के केरा पंचायत के कुदरसाई की मसुरीबाई से बाइपीड़ वाया भालियाडीह तक ढाई किमी हो रहा सड़क निर्माण ठेकेदार मुकेश अग्रवाल ने पुलिस को दी घटना की सूचना चक्रधरपुर : सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न करने की नियत से बदमाशों ने केरा पंचायत के कुदरसाई में दो मिक्सर मशीनों को पानी में डूबा दिया. […]
मसुरीबाई से बाइपीड़ वाया भालियाडीह तक ढाई किमी हो रहा सड़क निर्माण
ठेकेदार मुकेश अग्रवाल ने पुलिस को दी घटना की सूचना
चक्रधरपुर : सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न करने की नियत से बदमाशों ने केरा पंचायत के कुदरसाई में दो मिक्सर मशीनों को पानी में डूबा दिया. घटना सोमवार रात की है. मसुरीबाई से बाइपीड़ वाया भालियाडीह तक ढाई किमी सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से किया जा रहा है. ठेका कंपनी मुकेश कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क निर्माण कार्य में दो मिक्सर मशीनों को लगाया था. दोनों वाहनों को अज्ञात बदमाशों ने पानी से भरे एक खेत में डूबा दिया. सुबह ठेका कंपनी के मालिक मुकेश अग्रवाल को घटना की सूचना मिली. श्री अग्रवाल ने बताया कि करीब दो माह पूर्व अज्ञात लोगों ने हथियार के बल पर रात में मुंशी डॉक्टर मांझी व ड्राइवर मंगलु कुमार के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था. अब यह दूसरी घटना है. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी है. अज्ञात लोग कौन है इसकी
जानकारी नहीं मिल पा रही है. असामाजिक तत्वों द्वारा निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर विकास कार्य को प्रभावित किया जा रहा है. मिक्सर मशीनों को पानी में डूबाने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पूर्व में अज्ञात लोगों द्वारा परेशान करने से करीब एक माह तक सड़क निर्माण कार्य बंद था. दोबारा निर्माण कार्य शुरू किया तो मिक्सर मशीनों को पानी में डूबा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement