19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनुवा में पत्थर मार कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सोनुवा : सोनुवा थाना क्षेत्र में बोयकेड़ा पंचायत के बोयकेड़ा गांव में एक अज्ञात विक्षिप्त की हत्या एक युवक ने पत्थर मारकर कर दी. इसके बाद ग्रामीणों के दबाव में आरोपी युवक टुपु बानरा (20) ही मृतक के शव को कंधे पर लाद कर थाना जाने निकला. गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर सोनुवा-पसुंआ मार्ग […]

सोनुवा : सोनुवा थाना क्षेत्र में बोयकेड़ा पंचायत के बोयकेड़ा गांव में एक अज्ञात विक्षिप्त की हत्या एक युवक ने पत्थर मारकर कर दी. इसके बाद ग्रामीणों के दबाव में आरोपी युवक टुपु बानरा (20) ही मृतक के शव को कंधे पर लाद कर थाना जाने निकला. गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर सोनुवा-पसुंआ मार्ग पर अर्जुनपुर के पास उसने शव को एक पेड़ के नीचे रख दिया़ वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया़

क्या है मामला: प्राप्त जानकारी के मुताबिक बोयकेड़ा पंचायत के चुम्बुरूसाई टोला में एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति घूम रहा था़ उसे ग्रामीणों ने विक्षिप्त बताया है़ सोमवार की शाम विक्षिप्त बच्‍चों को पत्थर से मारने के लिए दौड़ा रहा था़ इसी दौरान टुपु बानरा ने विक्षिप्त पर पत्थर चला दिया, जो उसके सिर में लगा. इससे उसकी मौत हो गयी.

पुलिस ने कहा : इस संबंध में सोनुवा थाना प्रभारी बृजलाल राम ने बताया कि हत्या बेवजह की गयी है़ इसकी छानबीन की जा रही है़ पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारोपी टुपु को हिरासत में ले लिया है. बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा़ शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है़ इस कारण मामले का खुलासा नहीं हो पाया है़ ग्रामीणों से मृतक के बारे में जानकारी मिली है कि भटक कर कुछ दिनों से वह गांव में घूम रहा था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें