चिरिया में मधु कोड़ा की उपस्थिति में मजदूरों की बैठक आज
Advertisement
चिरिया : अब आर या पार की लड़ाई लड़ेंगे मजदूर
चिरिया में मधु कोड़ा की उपस्थिति में मजदूरों की बैठक आज बैठक में होगा आर-पार की लड़ाई का निर्णय : रामा पांडेय मनोहरपुर : सेल की चिरिया माइंस में नये ठेकेदार, नारायणी संस प्रालि. के आने के बाद भी विगत एक माह से बेरोजगार बैठे मजदूरों का सब्र अब जवाब देने लगा है. कल (मंगलवार […]
बैठक में होगा आर-पार की लड़ाई का निर्णय : रामा पांडेय
मनोहरपुर : सेल की चिरिया माइंस में नये ठेकेदार, नारायणी संस प्रालि. के आने के बाद भी विगत एक माह से बेरोजगार बैठे मजदूरों का सब्र अब जवाब देने लगा है. कल (मंगलवार को) चिरिया में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की उपस्थिति में आयोजित होने वाली मजदूरों की बैठक में आर या पार करने पर निर्णय होगा. उक्त बातें सोमवार को चिरिया में मजदूरों की आयोजित बैठक के बाद झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के अध्यक्ष रामा पांडेय ने कहीं. बैठक के दौरान वैसे लोगों को चेताया भी गया,जो रात के अंधेरे में मजदूरों से सादे कागज पर हस्ताक्षर ले रहे हैं. श्री पांडेय ने बताया कि सारे मजदूर काम पर जायेंगे,
उससे पूर्व प्रबंधन के साथ सार्वजनिक रूप से विभिन्न बिंदुओं पर सहमति देते हुए लिखित आश्वासन देना होगा कि भविष्य में मजदूरों की छंटनी जैसी कार्रवाई नहीं होगी. प्रबंधन को मजदूरों की मांगों पर सहमति देनी होगी, अन्यथा मंगलवार के बाद आर-पार की लड़ाई होगी, जिसमें धरना प्रदर्शन से लेकर तालाबंदी भी करनी पड़ी तो करेंगे. इसके लिए जेल जाना पड़े तो भी पीछे नहीं हटेंगे. बैठक में दीपक मुंडारी, शंकर लकड़ा, अरविंद दत्ता, जगजीवन सांडिल, विजय टुटी, चन्द्रमोहन तांती, कृष्णा टुटी, रामचंद्र दास, विजय भेंगरा, करमू लखवा, मानसिंह कच्छप, जबलुन कंडुलना, रौशन लकड़ा,चरकू पान समेत काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे.
क्या है मामला
31 जून को माइंस की तत्कालीन ठेकेदार धनसार इंजिनियरिंग प्रालि. का टेंडर खत्म हो गया,इसके साथ ही मजदूरो की छंटनी की प्रक्रिया कर दी गई।1 जुलाई से माइंस का टेंडर नारायणी संस प्रालि.को मिला।जो छंटनी का विरोध कर रहे मजदूरो के कारण विगत एक माह से माइंस शुरू नही कर पाई है। हालांकि इस दौरान कई चरणो मे वार्ता के बाद नई ठेका कंपनी ने कुल 741 मजदूर की छंटनी नही करने का आश्वासन भी दिया,लेकिन लौह अयस्क स्क्रीनिंग कर लेने के बात कही।जिसपर मजदूर सहमत नही हुए।फलस्वरूप एक माह से माइंस बंद पड़ा है,मजदूर बेरोजगार है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement