हाथी गेट होकर जर्जर रास्ते से गुवा जाने को विवश हैं लोग
Advertisement
सारंडा क्षेत्र की नदियां व नाले उफान पर
हाथी गेट होकर जर्जर रास्ते से गुवा जाने को विवश हैं लोग लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की सलाह, अचानक बढ़ सकता है पानी लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त, जैंतगढ़ बाजार रहा बंद जैंतगढ़ : बीते 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने जिंदगी की रफ्तार धीमी कर दी है. जन जीवन […]
लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की सलाह, अचानक बढ़ सकता है पानी
लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त, जैंतगढ़ बाजार रहा बंद
जैंतगढ़ : बीते 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने जिंदगी की रफ्तार धीमी कर दी है. जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. बाजार, यात्री पड़ाव, नुक्कड़, चाय चौपाल पर सन्नाटा पसरा है. शनिवार को साप्ताहिक हाट में मात्र सब्जियों की कुछ दुकानें लगी. वहीं 12 बजते ही हाट टूट गया. रविवार की सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जैंतगढ़ बाजार बंद रहा. इक्का-दुक्का दुकानेें खुली थी, लेकिन ग्राहक का अता-पता नहीं चला. वहीं दूसरी ओर बारिश से गरीब व मध्यम वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं. कई घरों के छप्पर से पानी चूने लगा है. कई जगहों पर जल जमाव हुआ. सड़कों पर पानी भर गया. सड़क किनारे घरों में बरसात का पानी घुस गया. नालियों का गंदा पानी बरसाती पानी के साथ घरों व दुकानों में घुस गया. मदरसा चौक के आधा दर्जन दुकान में नाली का पानी घुस गया.
लगातार बढ़ रहा वैतरणी का जलस्तर : लगातार बारिश के कारण नदी-नाले का जलस्तर बढ़ने लगा है. वैतरणी अपना रौद्र रूप धारण कर रही है. अभी खदानी क्षेत्र का पानी उतरना बाकी है. खदानी क्षेत्र का पानी उतरने से बाढ़ की स्थिति बन सकती है. यही चिंता लोगों को सता रही है. तटवर्ती क्षेत्र के लोग वैतरणी के जलस्तर पर नजर रखे हैं. नदी से सटे घरों के लोग अपना सामान सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करा रहे हैं. वहीं मुंडुई नाला का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है. कांटाबिला नाला, डोंगाबुरू नाला, कोंकुवा नाला व जैंतगढ़ नाला का जलस्तर बढ़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement