चाईबासा . विधि व्यवस्था की बैठक में कोल्हान आयुक्त ने दिया आदेश
Advertisement
विकास कार्य में बाधा नहीं बनेंगे नक्सली रंगदारी मांगने वालों की अब खैर नहीं
चाईबासा . विधि व्यवस्था की बैठक में कोल्हान आयुक्त ने दिया आदेश बिना रुकावट विकास कार्य के लिए डीसी व एसपी को दिये कई टास्क आयुक्त ने डीआइजी से विधि व्यवस्था की ली जानकारी आश्रम विद्यालय झींकपानी में इसी सत्र से चलेगा नेतरहाट की तर्ज पर स्कूल चाईबासा : कोल्हान आयुक्त बृजमोहन कुमार ने बुधवार […]
बिना रुकावट विकास कार्य के लिए डीसी व एसपी को दिये कई टास्क
आयुक्त ने डीआइजी से विधि व्यवस्था की ली जानकारी
आश्रम विद्यालय झींकपानी में इसी सत्र से चलेगा नेतरहाट की तर्ज पर स्कूल
चाईबासा : कोल्हान आयुक्त बृजमोहन कुमार ने बुधवार को परिसदन भवन के सभागार में विधि व्यवस्था को लेकर बैठक की. जिसमें, आयुक्त ने पश्चिमी सिंहभूम में बिना रूकावट के विकास कार्य को धरातल पर उतारने की रणनीति अफसरों संग बनायी. शहर से लेकर सुदूर जंगली क्षेत्रों में विकास कार्यों में क्या-क्या तकनीकी अड़चनें आ रही हैं, इस पर बिंदुवार डीआइजी, डीसी व एसपी संग आयुक्त ने चर्चा की. सुरक्षा दृष्टिकोण से डीआइजी व एसपी से तथा विकासात्मक पहलुओं पर उपायुक्त से राय ली. तमाम बातें सामने आने के बाद आयुक्त ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर बाधा नहीं आनी चाहिए.
मौके पर कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह, डीसी अरवा राजकमल, एसपी अनीश गुप्ता, डीडीसी सीपी कश्यप आदि मौजूद थे. विकास में बाधा बनने वाले तत्वों पर कार्रवाई का आदेश, सुदूर क्षेत्रों में सुरक्षा देगी पुलिस : कोल्हान आयुक्त ने विकास कार्यों में बाधा बनने वाले सभी तरह के तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. रंगदारी मांगने वाले तथा विकास में बाधा पहुंचाने वाले नक्सलियों पर कार्रवाई करने का आदेश आयुक्त ने दिया. विकास कार्य कर स्थल पर सुरक्षा मुहैया कराने का आयुक्त ने निर्देश दिया. गिट्टी, बालू व रॉ-मेटेरियल की कमी नहीं होने देने की जवाबदेही डीसी पर : विकास कार्यों में गिट्टी, बालू तथा अन्य रॉ-मेटेरियल की कमी ना हो, इसकी जिम्मेवारी आयुक्त ने पश्चिमी सिंहभूम डीसी को दी. इन मेटेरियलों की कमी के कारण विकास के कार्यों में रूकावट ना आये, इस पर तत्परता से ध्यान देने का आदेश आयुक्त ने डीसी को दिया. आश्रम विद्यालय झींकपानी में नेतरहाट की तर्ज पर इसी सत्र से चलेगा स्कूल : जिले में नेतरहाट की तर्ज पर स्कूल का संचालन होना है. जब तक स्थायी रूप से नेतरहाट की तर्ज पर चलने वाले स्कूल का भवन तैयार नहीं हो जाता है, तब तक आश्रम विद्यालय झींकपानी में स्कूल का संचालन करने का आयुक्त ने आदेश दिया. इसी सत्र से स्कूल का संचालन होगा. आयुक्त ने मांगी आदिवासी भाषा के शिक्षकों की सूची : कोल्हान आयुक्त ने जिले में कार्यरत आदिवासी भाषा के शिक्षकों की सूची आरडीडीइ से मांगी है. किस कार्य के लिए आयुक्त ने सूची मांगी है, इस पर बैठक में कुछ स्पष्ट नहीं किया.
खूंटपानी के मोजोडिम्बा में बनेगा स्कूल
नेतरहाट की तर्ज पर खुलने वाले स्कूल का स्थायी भवन निर्माण के लिए खूंटपानी प्रखंड के मोजोडिम्बा गांव का चयन किया गया है. चाईबासा-चक्रधरपुर रोड पर बसे इस गांव के 36.9 एकड़ जमीन में स्कूल भवन का निर्माण कराया जायेगा. आयुक्त ने कोल्हान आरडीडीइ, डीइओ, सीओ को स्थल का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement