30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर : 14 पंचायत सचिवों के वेतन पर लगायी गयी रोक

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को पंचायत समिति समन्वय समिति की बैठक स्थगित कर दी गयी है. प्रखंड प्रमुख नानकी कुजूर ने बताया कि पदाधिकारियों व समिति सदस्यों की अनुपस्थिति के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी. पंचायत सचिवों ने सदस्यों को बैठक की सूचना देने में लापरवाही बरती. पंचायत सचिवों के वेतन […]

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को पंचायत समिति समन्वय समिति की बैठक स्थगित कर दी गयी है. प्रखंड प्रमुख नानकी कुजूर ने बताया कि पदाधिकारियों व समिति सदस्यों की अनुपस्थिति के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी. पंचायत सचिवों ने सदस्यों को बैठक की सूचना देने में लापरवाही बरती. पंचायत सचिवों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी गयी है.

इसमें बाइपी के पंचायत सचिव महाबीर गौड़, भरनिया के पूर्णचंद्र गोप, हाथिया के प्रदीप कुमार महतो, होयोहातु के सोभन पिंगुवा, कुलीतोड़ांग के महावीर गौड़, केनके के चंद्र मोहन बालमुचु, केरा के प्रदीप कुमार महतो, कोलचोकड़ा के अधीर चंद्र प्रधान, केंदो के नीरल होरो, सुरबुड़ा के सोहन पिंगुवा, नलिता के कालीपद पाल, इटोर के नीरल होरो, सिलफोडी के सुशील पूरती व इटिहासा के पंचायत सचिवों के वेतन निकासी पर रोक लागा दिया गया है.

सीअो, सीडीपीअो, पीएचइडी के एइ, लघु सिंचाई विभाग के एइ, विद्युत विभाग के एइ, अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड के सभी कनीय अभियंता की अनुपस्थिति पर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. डीसी व डीडीसी को लिखित पत्र भेजा जायेगा. सभी का एक दिन का वेतन काटने की मांग की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें