अंगीभूत कॉलेजों के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन भी शुरू
Advertisement
पीजी का एडमिशन आवेदन आज से
अंगीभूत कॉलेजों के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन भी शुरू कक्षाएं 2 अगस्त से संबद्धता प्राप्त कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया निर्धारित प्रपत्र व प्रावधानों के अनुसार चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर (पीजी) विभाग समेत अंगीभूत कॉलेजों में पीजी (एमए, एमएससी, एमकॉम) सत्र 2017-19 के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार, 5 जुलाई की शाम 4:00 बजे से […]
कक्षाएं 2 अगस्त से
संबद्धता प्राप्त कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया निर्धारित प्रपत्र व प्रावधानों के अनुसार
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर (पीजी) विभाग समेत अंगीभूत कॉलेजों में पीजी (एमए, एमएससी, एमकॉम) सत्र 2017-19 के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार, 5 जुलाई की शाम 4:00 बजे से आरंभ हो रही है. 31 जुलाई तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. उसके बाद 2 अगस्त से विश्वविद्यालय समेत कॉलेजों में पीजी नये सत्र की कक्षाएं आरंभ होंगी. इस दिन से नामांकन के लिए अभ्यर्थी (छात्र-छात्राएं) अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन में छात्र जिस कॉलेज में नामांकन चाहते हैं, उसे च्वाइस के अनुसार संबंधित कॉलेज में नामांकन करा सकें.
वहीं ऑफलाइन आवेदन करनेवाले छात्र-छात्राएं जहां नामांकन चाहते हैं, सीधे उसी कॉलेज में आवेदन फार्म जमा करेंगे. विश्वविद्यालय के डीएसडडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय ने बताया कि आवेदन फार्म कोल्हान विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kolhanuniversity.ac.in पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन के लिए ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में वहां के सामान्य प्रावधानों व प्रपत्र के आधार पर नामांकन के लिए ऑफलाइन आवेदन किये जायेंगे. विश्वविद्यालय ने नामांकन संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही सभी कॉलेजों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
मेधा सूची के आधार पर होगा नामांकन
आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय पीजी विभाग तथा अंगीभूत कॉलेजों में प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. मेधा सूची के आधार पर ही नामांकन लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement