चक्रधरपुर : मासंत पर्व पर दंदासाई शिव मंदिर से धूमधाम से घट यात्रा निकाली गयी. इस दौरान घटवाली नोगेन गोप व पुजारी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर बिंजय नदी से घट उठायी गयी, जिसमें शुभघट, यात्राघट, वृंदावन घट, चटीया-चटणी घट, कालीका घट, मोरा पाठ घट शामिल था. नदी से घट लेकर भक्त जिस-जिस मार्ग से गुजरे,
वहां घट को रोक कर भक्तों द्वारा पूजा की गयी. घट स्थापना के बाद इसके दर्शन व पूजा को मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी. मालूम हो कि पहले यहां छऊ नृत्य सह मेला का आयोजन किया जाता था, लेकिन अब जगह की कमी होने के कारण सिर्फ घट उठा पर पूजा-अर्चना की जाती है. इस अवसर पर वार्ड पार्षद सरोजा देवी, करन महतो, विनोद महतो, सरोज महतो, दुर्गा महतो, कार्तिक महतो, दीपक, कृष्णा महतो, नागे महतो, संतोष का योगदान रहा.