30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्कोर प्रीमियर लीग के समापन पर आयेंगी राज्यपाल

कोल्हान से 143 टीमें लेंगी भाग सेक्कोर खेल में शामिल होंगे 2300 प्रतिभागी यूथ आइकन व झारखंड क्रिकेटर सौरभ व इशांक जग्गी रहेंगे मौजूद चाईबासा : समय बीतने के साथ सेक्कोर खेल की चमक खो गयी है. अब यह लोकप्रिय नहीं रह गया है. इसलिए टाटा स्टील की ओेएमक्यू डिवीजन नोवामुंडी ने विलुप्तप्राय: इस जनजातीय […]

कोल्हान से 143 टीमें लेंगी भाग

सेक्कोर खेल में शामिल होंगे 2300 प्रतिभागी
यूथ आइकन व झारखंड क्रिकेटर सौरभ व इशांक जग्गी रहेंगे मौजूद
चाईबासा : समय बीतने के साथ सेक्कोर खेल की चमक खो गयी है. अब यह लोकप्रिय नहीं रह गया है. इसलिए टाटा स्टील की ओेएमक्यू डिवीजन नोवामुंडी ने विलुप्तप्राय: इस जनजातीय खेल को पुनर्जीवित करने की पहल की है. इसी के तहत नवोदित खिलाड़ियों को लेकर सेक्कोर प्रीमियर लीग शुरू किया गया है. 120 से अधिक गांवों के 2300 खिलाड़ी इस ग्रैंड सीजन का हिस्सा हैं. 35 लीग मैचों में नोवामुंडी व आसपास की 32 टीमें एक-दूसरा का सामना कर रही है.
फाइनल मैच 13 जून को होगा. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. शनिवार को चाईबासा में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए टाटा स्टील ओएमक्यू नोवामुंडी के जीएम पंकज सतीजा ने यह जानकारी दी. कहा कि सेक्कोर प्रीमियर लीग कार्यक्रम झारखंड में अपने प्रकार का पहला कार्यक्रम में है. जिसमें इतनी बड़ी संख्या में कोल्हान के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. 17 अप्रैल से 8 मई तक नोवामुंडी खेल परिसर में आदिवासी बच्चों के लिए तीन चरणों में सात दिनी सेक्कोर रेसिडेंशिलय ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित की गयी थी. जिसमें 300 उभरते खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया.
क्रिकेटर सौरभ तिवारी व इशांक जग्गी खिलाड़ियों का बढ़ायेंगे उत्साह : कुलवीन सुरी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर इस खेल को पहचाने दिलाने के लिए टाटा स्टील कटीबद्ध है. इस मौके पर यूथ आइकन व झारखंड के क्रिकेटर सौरभ तिवारी और इशांक जग्गी को आमंत्रित किया गया है. जो पूरे समय यहां मौजूद रहकर सेक्कोर के उभरते खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ायेंगे.
इस कार्यक्रम का आयोजन टाटा स्टील आदिवासी हो महासभा, हो समाज युवा महासभा, इत्ते, तुर्तुंग पितिका अखरा, दोपुब दोस्तुर सेक्कोर समिति और आदिवासी एसोसिएस नोवामुंडी के साथ मिलकर कर रही है. मौके पर बीरेन भुटा, कृष्ण बोदरा, उर्मिला एक्का, अजय तिर्की, रुना राजीव कुमार उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें