30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस से लूटे आर्म्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे नक्सली संगठन

नक्सली क्षेत्र के पुलिस जवानों को ट्रैकिंग व बायोमीट्रिक सिस्टम से लैस हथियार दिये जायेंगे जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से लूटे गये हथियारों का पता आसानी से लगा लेगी पुलिस सप्लाई घटने से हथियार लूटने के लिए पुलिस पर हमला कर रहे नक्सली चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात पुलिस व […]

नक्सली क्षेत्र के पुलिस जवानों को ट्रैकिंग व बायोमीट्रिक सिस्टम से लैस हथियार दिये जायेंगे

जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से लूटे गये हथियारों का पता आसानी से लगा लेगी पुलिस
सप्लाई घटने से हथियार लूटने के लिए पुलिस पर हमला कर रहे नक्सली
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात पुलिस व सीआरपीएफ जवानों को बहुत जल्द बायोमीट्रिक सिस्टम से लैस ट्रैकिंग वाले हथियार दिये जायेंगे. इसके बाद पुलिस से लूटे गये हथियार का इस्तेमाल नक्सली नहीं कर पायेंगे. वहीं लूटे गये हथियार को पुलिस आसानी से ट्रेस कर पायेगी और नक्सलियों छिपने का ठिकाना का पता लगा सकेगी.
संगठन को हथियार सप्लाई में 80 फीसदी कमी आयी : पुलिस खुफिया विभाग का दावा है कि नक्सली संगठनों को आर्म्स सप्लाई पहले की अपेक्षा 80 प्रतिशत घटी है. ऐसे में नक्सली हथियार की कमी पूरा करने के लिए आमतौर पर सुरक्षाबलों से लूटने के प्रयास में रहते हैं. वहीं इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल सुरक्षा बलों पर करते हैं. इसे रोकने के लिए जवानों को बायोमीट्रिक और ट्रैकिंग सिस्टम युक्त हथियार मुहैया कराने पर काम चल रहा है.
जवानों को मिलेंगे बुलेटप्रूफ जैकेट
नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा संभालने वाले जवानों को जल्द बुलेटप्रूफ जैकेट उपलब्ध कराये जायेंगे, ताकि नक्सलियों से मोर्चा लेने के दौरान उनकी सुरक्षा पुख्ता हो सके. इन बुलेटप्रूफ जैकेट में जीपीएस युक्त ट्रैकर लगाने की बात सामने आ रही है.
नक्सलियों से मोर्चा लेने वाले जवानों को ट्रैकिंग और बायोमीट्रिक सिस्टम से लैस हथियार व बुलेटप्रूफ जैकेट उपलब्ध कराने की योजना पर पुलिस काम कर रही है. अगर नक्सली इन्हें लूट भी ले, तो पुलिस के खिलाफ इस्तेमाल न कर सके. इसके जरिये हम उन्हें ट्रेस भी कर सकेंगे.
अनीश गुप्ता, एसपी, पश्चिम सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें