19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ वाहन के धक्के से बस पलटी, खलासी समेत 8 लोग घायल

चाईबासा : मुफ्फसिल थानांतर्गत चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर बाइहातु व संकोसाई गांव के बीच मंगलवार की सुबह 8:15 बजे सीआरपीएफ वाहन के धक्के से चुनमुन यात्री बस सड़क किनारे खेत में पलट गयी. घटना में बस (जेएच-13बी/3484) के खलासी और सात महिला यात्री घायल हो गये. वहीं कई यात्रियों को मामूली चोट आयी है. घायलों […]

चाईबासा : मुफ्फसिल थानांतर्गत चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर बाइहातु व संकोसाई गांव के बीच मंगलवार की सुबह 8:15 बजे सीआरपीएफ वाहन के धक्के से चुनमुन यात्री बस सड़क किनारे खेत में पलट गयी. घटना में बस (जेएच-13बी/3484) के खलासी और सात महिला यात्री घायल हो गये. वहीं कई यात्रियों को मामूली चोट आयी है. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.

गोइलकेरा से चाईबासा होते हुए जमशेदपुर जा रही थी बस
खलासी लाल्टू दास ने बताया कि बस सुबह गोइलकेरा से चाईबासा होते टाटानगर जा रही थी. संकोसाई गांव के पास चाईबासा की ओर से सीआरपीएफ वाहन तेज रफ्तार से आ रहा था. यह देख बस चालक ने गाड़ी धीरे कर दिया. उसी समय बस को दाहिने ओर से सीआरपीएफ वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे बस सड़क किनारे पलट गयी. दुर्घटना के बाद सीआरपीएफ वाहन का चालक गाड़ी पीछे घुमाकर चाईबासा की ओर भाग गया. उन्होंने बताया कि बस में लगभग 60 यात्री सवार थे. सभी यात्री मंगलाहाट आ रहे थे.
बीडीओ और थाना प्रभारी पहुंचे, घटना की जानकारी ली
घटना की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल पुलिस पहुंची. पुलिस ने क्रेन मंगवाकर बस को उठाया. पुलिस उक्त सीआरपीएफ वाहन की जानकारी लेने में जुटी है. सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने घायलों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली.
घटना के बाद वाहन बैक कर चालक सीआरपीए‍फ वाहन लेकर भाग गया
बस में करीब 60 यात्री सवार थे, सभी चाईबासा के मंगलाहाट जा रहे थे
बस के सामने बैठी थी. सामने से सीआरपीएफ वाहन तेजी से आया और बस पर टक्कर मार दिया. बस पलटती देख रड जोर से पकड़ लिया. इसके कारण चोट नहीं लगी. दाल बिक्री करने के लिए सोनुवा से चाईबासा के मंगलाहाट आ रही थी.
– मालती हेस्सा, यात्री, रेंगाड़बेड़ा (सोनुवा)
बंधन बैंक चाईबासा में लोन भरने के लिए बस से आ रही थी. मेरी कमर में चोट लगी है. तीन साल का बेटा बाल-बाल बच गया.
– शांति मुखी, यात्री, निश्चिंतपुर
सोनुवा अपनी बेटी के घर से लौट रही थी. इस दौरान घटना हुई. कमर व हाथ में चोट लगी है.
– जेमा सामड, यात्री, कासिया (तांतनगर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें