36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Weather Update : तीन जून तक बारिश के आसार, जानें झारखंड में मानसून कब ले रहा एंट्री

राज्य के करीब-करीब सभी जिलों के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. डालटनगंज को छोड़ कर किसी जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से अधिक नहीं है. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि तीन जून तक मौसम इसी तरह रह सकता है.

Jharkhand Weather : राज्य के करीब-करीब सभी जिलों के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. डालटनगंज को छोड़ कर किसी जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से अधिक नहीं है. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि तीन जून तक मौसम इसी तरह रह सकता है. 29 मई को राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. 30 मई को राज्य के पूर्वी भाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.

40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी हवा की रफ्तार

29 और 30 मई को मध्यम दर्जे की बारिश के साथ हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. 31 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. एक जून को राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान राज्य के ज्यादातर जिलों का अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेसि के बीच हो सकता है.

किस जिले का कितना है तापमान (डिग्री सेसि में)

जिला अधिकतम तापमान

रांची : 35.0

जमशेदपुर : 36.6

डालटनगंज : 40.4

बोकारो : 36.1

चाईबासा : 37.0

देवघर : 37.3

गोड्डा : 38.8

साहिबगंज : 35.9

रामगढ़ : 36.9

गिरिडीह : 36.5

झारखंड में 10 से 15 जून के बीच मॉनसून

झारखंड में 10 से 15 जून के बीच मॉनसून आ सकता है. 17 मई से अंडमान में मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक जून से पूर्व ही केरल में मॉनसून आ सकता है. इस वर्ष अंडमान निकोबार में तय समय से छह दिन पहले मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है. आम तौर पर अंडमान में 22 मई के आसपास मॉनसून आता है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि मॉनसून की बारिश सामान्य होगी.

जानें कब किस राज्य में पहुंचेगा मानसून

-10 से 15 जून को झारखंड और बिहार पहुंचेगा मॉनसून

-05 जून आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम

-10 जून पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र

-15 जून को छत्तीसगढ़

-20 जून गुजरात, मध्य प्रदेश, यूपी, उत्तराखंड

-25 जून राजस्थान, हिमाचल

-30 जून हरियाणा, पंजाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें