30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: भाकपा माओवादी को बड़ा झटका, तीन गिरफ्तार, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने वाले कई सामान बरामद

गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी बनाने का सामान बरामद किया गया है. इसके बाद शुक्रवार को तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. तीनों नक्सली आईईडी, तीर बम प्लांट करने में भी शामिल रहे हैं.

चाईबासा, सुनील सिन्हा: पश्चिमी सिंहभूम पुलिस व सुरक्षाबलों को कोल्हान वन रिजर्व वन क्षेत्र अंतर्गत टोंटो में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस व सुरक्षाबलों ने न केवल तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, बल्कि सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए मौत के सामान भी बरामद किए हैं. इनमें लोहे की पाइप, तार, मशीन आदि शामिल हैं. पुलिस को गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर बरामद सामानों को ट्रक पर लादकर लाना पड़ा था. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य डेबाय पूर्ति उर्फ लेगेसे पूर्ति (28 वर्ष), जुरिया बहांदा उर्फ माटा बहांदा (28 वर्ष) व लेबिया बोईपाई(21 वर्ष) रेंगड़ा गांव स्थित अपने घर आये हुए हैं. तीनों कई माओवादी घटनाओं में शामिल रहे थे. इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और तीनों को धर दबोचा.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक को यह सूचना भी मिली थी कि तीनों के खिलाफ तत्काल छापेमारी करने पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. उनसे नक्सलियों से संबंधित कई जानकारी भी मिल सकती है. लिहाजा सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त छापेमारी टीम का गठन किया, जिसके बाद पुलिस टीम ने टोंटो के हुसीपी गांव में छापामारी कर माओवादियों दस्ते के तीनों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े जाने के बाद इन माओवादियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए पिछले कई माओवादी घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकारी.

निशानदेही पर आईईडी बम बनाने का सामान बरामद

गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस को निशाना बनाकर नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी बनाने का सामान बरामद किया गया है. इसके बाद शुक्रवार को तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पूछताछ के क्रम में यह बात भी सामने आयी कि गिरफ्तार तीनों नक्सली पुलिस व सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी, तीर बम व बुबीट्रैप प्लांट करने में भी शामिल रहे हैं.

मैगजीन लूटकांड में स्वीकारी संलिप्तता

पूछताछ में तीनों आरोपियों ने पुलिस व सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए कई जगहों पर आईईडी बिछाने की बात स्वीकारी है. साथ ही इनके द्वारा बिछाये गये आईईडी की चपेट में आने के कारण दो ग्रामीणों की मौत भी हो चुकी है. गुवा थानांतर्गत विस्फोटक व डेटोनेटर के मैगजीन लूटकांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ निरंतर अभियान जारी है.

गिरफ्तार कर जेल भेजे गये नक्सली

डेबाय पूर्ति उर्फ लेगेसे पूर्ति, पिता- स्वर्गीय सोनाराम पूर्ति, गांव हुसीपी, टोला स्कुलसाई, थाना टोंटो

जुरिया बहांदा उर्फ माटा बहांदा, पिता- बिहरा बहांदा, गांव हुसीपी, टोला स्कुलसाई, थाना टोंटो

लेबिया बोईपाई, पिता- सोनाराम बोईपाई, गांव बोईपाईससांग, टोला बंग्लासाई, थाना- गोईलकेरा

कई घटनाओं में रही संलिप्तता

वर्ष 2023 के फरवरी माह में गोईलकेरा थानांतर्गत हाथीबुरु पुलिस कैंप का विरोध एवं सीआरपीएफ को टार्गेट कर आईईडी विस्फोट फायरिंग करना

वर्ष 2023 के फरवरी में लोवाबेड़ा टोंटो व गोईलकेरा थानांतर्गत लोवाबेड़ा, हाथीबुरू व मारादीरी में पुलिस एवं सीआरपीएफ टार्गेट कर आईईडी बम, डायरेक्सनल बम एवं प्रेशर बम लगाना

वर्ष 2023 के मार्च में गुवा थानांतर्गत विस्फोटक व डेटोनेटर के मैगजीन लूटकांड

गोईलकेरा थानांतर्गत कुईड़ा से हाथीबुरु जाने वाले रास्ते में मेरालगढ़ा में इमली पेड़ के पास पुलिस एवं सीआरपीएफ को टार्गेट कर आईईडी बम प्लांट करना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें