19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमिजों ने किया था चुआड़ विद्रोह, कुड़मी श्रेय ना लें

गालूडीह. उलदा में आदिम भूमिज- मुंडा महाल का एक दिवसीय सम्मेलन सह परिचर्चा में बोले वक्ता गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा सामुदायिक भवन में रविवार को असीत सिंह सरदार की अध्यक्षता में आदिम भूमिज-मुंडा महाल का एक दिवसीय सम्मेलन सह परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में भूमिज समाज ने कहा कि चुआड़ […]

गालूडीह. उलदा में आदिम भूमिज- मुंडा महाल का एक दिवसीय सम्मेलन सह परिचर्चा में बोले वक्ता

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा सामुदायिक भवन में रविवार को असीत सिंह सरदार की अध्यक्षता में आदिम भूमिज-मुंडा महाल का एक दिवसीय सम्मेलन सह परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में भूमिज समाज ने कहा कि चुआड़ विद्रोह भूमिजों ने किया था,
कुड़मी नेता झूठा प्रचार कर इसका श्रेय ना लें. 1770 से 1834 तक अंगरेजी हुकूमत के खिलाफ जगन्नाथ सिंह, वैद्यनाथ सिंह, रघुनाथ सिंह और गंगा नारायण सिंह ने अलग-अलग दौर में चुआड़ विद्रोह का नेतृत्व किया था. यह हमारा इतिहास है. परिचर्चा में तीन विषयों भूमिज- मुंडाओं का वर्त्तमान सामाजिक संगठन पर प्रकाश तथा इसकी जबावदेही, सामाजिक संगठन का स्वावलंबन होना आवश्यक क्यों है और चुआड़ विद्रोह किस समाज ने किया था,
पर खुली चर्चा की गयी. सम्मेलन में सर्वसम्मति से चुआड़ विद्रोह पर गलत प्रचार करने वालों के खिलाफ चुप नहीं बैठने,समाज को स्वावलंबी बनाने और संगठित करने पर जोर देने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व चुआड़ विद्रोह के नायकों की तसवीरों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी.
बंगाल-झारखंड के भूमिजों का हुआ जुटान:उलदा में आदिम भूमिज-मुंडा महाल के बैनर तले आयोजिक कार्यक्रम में बंगाल-झारखंड के भूमिजों का जुटान हुआ. कार्यक्रम में समाज के मुख्य लोगों में क्षेत्र मोहन सिंह, घासीराम सिंह, जोसना सिंह, शीला सिंह, जगन्नाथ सिंह, सनातन सिंह, उमापद सिंह, रामचंद्र सिंह, रवींद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, प्रवीर सिंह, देवेन सिंह, शेखर सिंह, भरत दीगार, शिव शंकर सिंह, घनश्याम सिंह, महुलिया के मुखिया सुभाष सिंह, जोड़सा के मुखिया मंगल सिंह, लाल मोहन सिंह, नारायण सिंह, फनी भूषण सिंह, शिव नाथ सिंह, नरेश सिंह, सुसेन सिंह, शंकर सिंह, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित थे.
हमारी उदारता का कोई फायदा ना उठायें: बुलू रानी
सम्मेलन सह परिचर्चा में देर से मुख्य अतिथि जिला परिषद की चेयरमैन बुलू रानी सिंह पहुंची. उन्होंने कहा कि हमारे समाज की उदारता का कोई गलत फायदा ना उठायें. हम चुप नहीं बैठेंगे. समाजिक इतिहास है. उसे झुठलाया नहीं जा सकता. चुआड़ विद्रोह के असल हकदार भूमिज हैं. असीत सिंह सरदार ने कहा कि कुड़मी समाज के कुछ लोग चुआड़ विद्रोह के नायक रघुनाथ महतो को बता कर झूठा प्रचार कर रहे हैं. इस पर भूमिज समाज चुप नहीं बैठेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel