ठेठईटांगर. बीडीओ नूतन मिंज की अध्यक्षता में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. बैठक में बीडीओ ने बताया कि 21 नवंबर से प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिवालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें झारखंड सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ देने के लिए लाभुकों से आवेदन लिया जायेगा. अंचल से बनाये जाने वाले प्रमाण पत्र, जमीन संबंधित सभी कार्य का निबटारा किया जायेगा. विभागीय पदाधिकारियों से कहा गया कि इसका प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक करें, ताकि ग्रामीणों को लाभ मिल सके. 21 नवंबर को ठेठईटांगर पंचायत सचिवालय परिसर से कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. 22 नवंबर को टुकूपानी पंचायत, 24 नवंबर को ताराबोगा, 25 नवंबर को दुमकी पंचायत, 27 नवंबर को केरया पंचायत, 28 नवंबर को जोराम पंचायत, एक दिसंबर को राजाबासा पंचायत, दो दिसंबर को घुटबहार पंचायत, चार दिसंबर को मेरोमडेगा पंचायत, पांच दिसंबर को कोरोमिया पंचायत, आठ दिसंबर को कोनमेंजरा पंचायत, नौ दिसंबर को बाघचटा पंचायत, 11 दिसबर को कोनपाला पंचायत, 13 दिसंबर को पाइकपारा पंचायत व 15 दिसंबर को बंबलकेरा पंचायत सचिवालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. बैठक में सीओ कमलेश उरांव, बीपीओ प्रमिला बड़ाइक, रश्मि श्रीवास्तव, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी पंचायत के पंचायत सचिव, जनसेवक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

