13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिम..कोलेबिरा बाजारटांड़ में 1988 से की जा रही है मां दुर्गे की पूजा अर्चना

कोलेबिरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजारटांड़ में दुर्गा पूजा की शुरुआत वर्ष 1988 में हुई थी.

बांस की चाली से बाजार शेड को सजाकर पूजा की जाती थी रथिंद्र गुप्ता कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजारटांड़ में दुर्गा पूजा की शुरुआत वर्ष 1988 में हुई थी. कोलेबिरा लैंपस के तत्कालीन मैनेजर राम प्रसाद, बिरना साहू, स्व. महाबीर शर्मा, स्व. अरुण पानीग्राही, स्व. भूषण साहू, स्व. सागर सिंह, स्व. अशोक प्रसाद आदि ने ग्रामीणों के सहयोग से बाजार शेड में पूजा प्रारंभ की थी. प्रारंभिक वर्षों में बांस की चाली से बाजार शेड को सजाकर पूजा की जाती थी. उस समय कुछ ही लोग सक्रिय थे, लेकिन धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र के लोग जुड़ते गये और यह पूजा एक भव्य आयोजन में बदल गयी. हर वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता था. वर्ष 2020 में प्रशासन द्वारा बाजारटांड़ को ध्वस्त कर दिया गया, जिससे पूजा स्थल संकट में आ गया. इस कठिन परिस्थिति में समिति के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने मिलकर बरवाडीह मोड़ स्थित देवी गुड्डी मंदिर परिसर में एक भव्य दुर्गा मंदिर का निर्माण किया. वर्ष 2021 से पूजा वहीं निरंतर हो रही है. पूजा में आचार्य शिवपति मिश्रा 1988 से लगातार मां भगवती की पूजा करवा रहे हैं. ठाकुर की भूमिका शुरू से जीतेंद्र ठाकुर निभा रहे हैं. इस वर्ष समिति में सुमंत कुमार अध्यक्ष, पप्पू कुमार सचिव, बृज बिहारी सोनी कोषाध्यक्ष, विक्रम प्रसाद उपाध्यक्ष, राहुल कुमार उपसचिव, धनंजय झा उपकोषाध्यक्ष, जतन साहू संरक्षक बनाये गये हैं. अन्य सदस्य जैसे ओमप्रकाश प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, भोला कुमार आदि भी सक्रिय हैं। इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना बनायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel