फोटो फाइल: 13 एसआइएम:4-मजदूरों से मिलते यूनियन के अध्यक्ष सिमडेगा. झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने ठेठइटांगर प्रखंड के कोनमेंजरा सोनार टोली में स्कूल भवन निर्माण में काम कर रहे मजदूरों से मुलाकात की. इस दौरान मजदूरों की समस्याओं से अवगत हुए. मजदूरों ने बताया कि उन्हें निर्धारित दर से कम मजदूरी दी जा रही है. बताया कि रेजा को 250 एवं कुली को 300 के दर से मजदूरी दी जा रही है.जो सरकार दर से कम है. मजदूरों ने यह भी कहा कि ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है. मौके पर यूनियन के अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि उपायुक्त एवं श्रम अधीक्षक से शिकायत की जायेगी. श्री सिंह ने कहा कि मजदूर कम मजदूरी में काम न करें.कम मजदूरी दी जाती है तो इसकी शिकायत जिला के उपयुक्त और श्रम अधीक्षक से करें. कार्रवाई नहीं हुई तो ठेकेदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर आनंद, अब्दुल अंसारी, मुल्तान अंसारी, सोहेलअंसारी, नौशाद अंसारी, युनुस अंसारी, कैलाश लोहार, नीरज केरकेट्टा, निलेश बाड़ा, मुल्तजीर अंसारी आदि मजदूर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है