सिमडेगा. सदर प्रखंड के बीरु में रविवार को समाज सेवी प्रेम कुमार दास की अगुवाई में एवं सेवा न्याय उत्थान फाउंडेशन के सहयोग से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को साड़ी, पुरुषों को धोती व बच्चों को पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग विजय सिंह देव उपस्थित थे. प्रेम कुमार ने बताया यह सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य है आपसी प्रेम व भाइचारा पैदा करना है. सेवा न्याय उत्थान फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों की हमेशा मदद करता है. यह फाउंडेशन विभिन्न कार्यों के माध्यम से समाज की सेवा, न्याय और उत्थान के लिए काम करता है. कार्यक्रम में स्वप्निल सिंह देव, आभा कुसुम, राजकुमार, विमल के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. संत जेवियर्स कॉलेज की बालिका फुटबॉल टीम रवाना सिमडेगा. संत जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा की बालिका फुटबॉल टीम रांची विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रांची रवाना हुई. यह प्रतियोगिता 13 से 15 अक्तूबर तक मांडर कॉलेज मांडर, रांची में आयोजित हो रही है. कॉलेज के प्राचार्य फादर रोशन बा, उप-प्राचार्थ फादर समीर जेवियर भांवरा तथा उप प्राचार्य सह खजांची फादर ब्रूनो टोप्पो ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए विदा किया. उन्होंने खिलाड़ियों को उत्साहपूर्वक खेलने तथा कॉलेज का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी. टीम के साथ सहायक प्राध्यापक जस्टीन सोरेन और प्रतिमा प्रध्या बतौर पर्यवेक्षक टीम के साथ गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

