कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना के देवनदी मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पालकोट प्रखंड के झिकिरिमा ग्राम निवासी 39 वर्षीय विरसो देवी गुरुवार को कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार सब्जी बेचने आयी थी. सब्जी बेच कर गुरुवार की शाम व टेंपो से अपने घर जा रहा था. इस क्रम में देवनदी मोड़ के समीप एक बाइक चालक को बचाने के क्रम में टेंपो पलट गया, जिसमें बिरसा देवी घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
1122 किलो महुआ जावा नष्ट
सिमडेगा. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 20 से 26 फरवरी तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चला कर 1122 किलो महुआ जावा को नष्ट किया गया. कई जगहों पर शराब बनाने की भट्ठी व बरतनों को नष्ट किया गया. जिले के एसपी सौरभ ने अवैध शराब की रोकथाम व नशामुक्त समाज के निर्माण में जनता से पुलिस को सहयोग करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है