बानो. द्वारका शारदा पीठाधीश्वर के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद जी महाराज सोमवार को बानो प्रखंड के रायकेरा गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. ग्रामीणों द्वारा घाट बाजार से बाइक रैली निकाल रायकेरा तक लाया. पारंपरिक पैंकी नाच के साथ-साथ उपस्थित हजारों भाई-बहनों ने कीर्तन भजन करते हुए स्वागत किया. रायकेरा मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर शंकराचार्य जी ने प्रवचन में कहा कि हम सब सनातनी हिंदू हैं. हमारे भारत वर्ष में द्वादश ज्योतिर्लिंग है, सप्त तीर्थ हैं, सप्त नदियां हैं. भगवान के अवतार यहीं होते हैं. समय-समय पर अनेक महापुरुषों के रूप में उनका अवतरण होता है. हमारी परंपराएं लाखों वर्ष पहले से चलती आ रही हैं. हमें अपने कर्तव्य का पालन करना है. उन्होंने कहा कि अपने लोगों को और अपने बच्चे-बच्चियों को विधर्मियों से बचाना है. बच्चों को अपने साथ मंदिर लेकर जायें. उन्हें साधु-संतों के दर्शन करायें, ताकि उन्हें धर्म की शिक्षा मिले. संचालन आनंदपुर प्रखंड के शिव प्रताप सिंह जूदेव, सरना सनातन सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष उमेश कुमार रवानी, हिंदू जागरण के प्रदेश सदस्य शिव शरण सिंह ने किया. कार्यक्रम में गुरु दत्त , गोपाल शरण, बिरसा, बाबा दुर्योधन दास, मदन सिंह, नरेंद्र सिंह, बालमुकुंद सिंह, योगेंद्र, सुमन, राजा, अर्जुन, मोहन, गौतम, गिरधारी, दीपक, धनेश्वर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है