बानो. प्रखंड कार्यालय में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाया गया. शिविर में कुल 45 आवेदन आये, जिसमे 30 आवेदनों का निष्पादन किया गया. शिविर में मुख्य रूप से कल्याण विभाग, कृषि विभाग स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, आधार, श्रम विभाग आदि के स्टॉल लगाये गये थे. ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी. शिविर में 102 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. मौके पर लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार, बीपीआरओ रंजीत महतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी त्रिवेणी प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय सिंह, नीतीश झा, लिपिक मेरी तोपनो महिला पर्यवेक्षिका समेत कर्मी मौजूद थे.
70 किलो जावा महुआ व छह लीटर शराब नष्ट
जलडेगा. पतिअंबा गांव में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में अवैध महुआ शराब के खिलाफ छपेमारी अभियान चलाया गया. गांव के विभिन्न घरों से 70 किलो जावा महुआ व छह लीटर के करीब अवैध महुआ शराब जब्त कर नष्ट किया गया. थाना प्रभारी ने कहा किसी सूरत में अवैध महुआ शराब व चुलाई नहीं करने की सलाह दी. साथ ही दोबारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. इस दौरान थाना प्रभारी के साथ पुलिस जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

