सिमडेगा. पालकोट प्रखंड के सुंदरपुर पल्ली में करौंदाबेड़ा भिखारिएट में महिला संघ की वार्षिक रैली निकाली गयी. मौके पर विकर जेनरल फादर जेफरिनुस तिर्की, फादर सुपीरियन कुल्लू, फादर बरनाबास केरकेट्टा, फादर जीतन कुजूर, फादर सुशील मिंज, फादर जॉन केरकेट्टा, फादर सिरिल केरकेट्टा, फादर दीपक एक्का की उपस्थिति में विशेष मिस्सा पूजा की गयी. विधायक भूषण बाड़ा अपनी पत्नी सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा के साथ उपस्थित थे. विधायक के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर स्वागत किया गया. विधायक ने कहा कि समाज के विकास में काथलिक सभा की अहम भूमिका रही है. आगे भी काथलिक सभा के सहयोग से ही समाज में खुशहाली आयोगी व तरक्की होगी. कहा कि आदिवासी समाज के विकास व उत्थान के लिए महागठबंधन सरकार प्रतिबद्ध है. काथलिक सभा के लोग एकजुट रहें. सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आयें. विधायक ने समाज के लोगों को एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि अपने हक व अधिकार को हम एकजुट होकर प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर विकर जेनरल फादर जेफरिनुस तिर्की ने ईश्वर से मानव जाति के उत्थान और कल्याण के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि परम पिता परमेश्वर हमारे पापों को क्षमा कर हमें अनंत जीवन प्रदान करें. उन्होंने लोगों को ईश्वर के वचनों को अपने जीवन में अमल करने की अपील की. कहा कि हम ईश्वर की योजना महान है. मौके पर सिस्टर सबिता, सिस्टर प्रफ्फुलित, सिमडेगा 20 सूत्री अध्यक्ष सिलबेस्टर बघवार, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप सोरेंग, पालकोट प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रोहित एक्का, संजय तिर्की, पंचायत अध्यक्ष जॉन डुंगडुंग, महिला सभा नेत्री मंगदली एक्का, महिला भिखारिएट सभा नेत्री मंजुला मिंज आदि महिलाएं उपस्थित थीं.
समाज में महिलाओं को सम्मान दें : जोसिमा
जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि समाज के लोगों को राजनीतिक रूप से भी मजबूत रहने की जरूरत है. इसके लिए सभी एकजुट रहें व राजनीति क्षेत्र में आगे बढ़ें और आदिवासी समाज के विकास और उत्थान के लिए आवाज बुलंद करें. कहा कि समाज में महिलाओं को पूरा सम्मान दें. हम जैसा रहेंगे, हमारा समाज वैसा बनेगा. हमारे बच्चे भी वैसा ही संस्कार ग्रहण करेंगे. इसलिए अपने अंदर की बुराइयों को पहचाने और उसे दूर करने की दिशा में पहल करें.
शिक्षित व जागरूक बनें महिलाएं : फादर
फादर सुपीरियन कुल्लू ने कहा कि महिलाएं एकजुट रहें. अपने बच्चों को बेहतर परवरिश करें. उन्होंने कहा कि महिलाएं शिक्षित और जागरूक बनें. अपने बच्चों को भी बेहतर और उच्च शिक्षा दें. बाइबल के वचनों को पढ़ें और उसे अपने बच्चों के बीच साझा करें. बच्चों को बुरी आदतों से दूर रखें. ईश्वर के वचन को सुने और उसे अपने जीवन में आत्मसात करें.महिलाओं का एकजुट होना शुभ संकेत : फादर विलियम
डीन फादर विलियम मिंज ने कहा कि आज हमारे समाज की महिलाएं एकजुट हो चुकी हैं. जो एक शुभ संकेत हैं. महिलाएं ऐसे ही जागरूक रहें. जागरूकता की कमी से आज भी हमारे समाज की महिलाएं कई मामले में पिछड़ी हुई हैं. पल्ली पुरोहित फादर सुशील मिंज ने भी रैली को संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है