सिमडेगा. सिमडेगा प्रखंड के तामड़ा में ऐतिहासिक दो दिवसीय जतरा मेला की शुरुआत 25 नवंबर से होगी. ऐतिहासिक जतरा महोत्सव तैयारियां जोर-सोर से चल रही हैं. दूर-दूर से खेल तमाशे वाले पहुंच रहे हैं. साथ ही विभिन्न प्रकार की दुकानें लगायी जा रही है. 25 नवंबर को विधिवत पहान धर्मनाथ खड़िया द्वारा ग्राम देवी की पूजन करने के बाद विधि-विधान से मेले की शुरुआत होगी. महोत्सव का उद्घाटन उपायुक्त कंचन सिंह व एसपी एम अर्शी करेंगे. यह मेला 112 सालों से लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि 1913 के आसपास गांव के ही जागेश्वर सिंह, महावीर साव, रामलाल साव, शिवलाल साव, श्री साव, बबन श्रीवास्तव, दुर्गा साव, फिरू लोहरा, जगन साव, रामचंद्र साव, सीताराम साव, ऊधो तेली समेत अन्य लोगों द्वारा क्षेत्र में अच्छी फसल होने और लोगों को संगठित और एक सूत्र में बांधने का प्रयास के लिए छोटा मेले का आयोजन की शुरुआत की गयी थी. धीरे-धीरे आसपास के गांव का भी सहयोग मिलने लगा और मेले ने बृहद रूप ले लिया. तामड़ा जतरा मेला को लेकर शुरुआती दौर से ही झाली मांगने की परंपरा है, जहां पर छोटे-छोटे बच्चे घर-घर जाकर पारंपरिक गीत गाकर धान चावल आदि चीजों का संग्रहण करते हैं और यह प्रथा 112 वर्षों से लगातार गांव में चली आ रही है. यहां आज भी गांव के छोटे-छोटे बच्चे घर-घर जाकर गीत गाकर शाम के समय धान चावल की मांग करते हैं और उसे बेच कर मेला का आनंद उठाते हैं. गांव के लोग भी बड़े ही उत्साह के साथ घर में आयी नयी फसल को दान करते हैं. बताया जाता है कि मेले का आकर्षक का केंद्र कठपुतली नाच हुआ करता था, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते थे. लेकिन धीरे-धीरे यह संस्कृति और परंपरा विलुप्त होती गयी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन: दो दिवसीय मेले के प्रथम दिन पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं के द्वारा नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे. दूसरे दिन 26 नवंबर की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें झारखंड के बड़े कलाकारों को आमंत्रित किया गया है, जिसमे इग्नेस, चिंता देवी, सुमन गुप्ता, पंचम राम, शखि यादव आदि शामिल हैं. पारंपरिक पाइका नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के नेता राजेश कुमार सिंह द्वारा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

