सिमडेगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनायी. मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही राष्ट्र के प्रति उनकी देशभक्ति व बलिदान को याद किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व विभाग छात्रा प्रमुख संतोषी कुमारी और जिला संयोजक शिवम केसरी ने किया. माल्यार्पण कार्यक्रम में नगर मंत्री जयंत पंडा, नगर सह मंत्री कौशल राज, कॉलेज इकाई अध्यक्ष रिया कुमारी, विशाल प्रसाद, अंकित कुमार साहू, आदित्य भगत, मोहित राज, सुखवंती कुमारी, प्रियांशी कुमारी आदि उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रतीक हैं. वह युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगी. कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया.
भाजपा ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनायी
सिमडेगा. भाजपा ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनायी. मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक ने रानी लक्ष्मीबाई को याद करते हुए कहा कि 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगना अदम्य साहस, असाधारण शौर्य एवं अपरिमित पराक्रम की प्रतीक झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती आज हम उन्हें नमन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा को जीवन का सर्वोच्च ध्येय बनाने वाली रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी दूर दृष्टि से 1857 की क्रांति को आकार देने में अविस्मरणीय भूमिका निभाते हुए अमर स्वतंत्रता संग्राम को नयी दिशा दी. कहा कि हमें उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर कार्यक्रम संयोजक राकेश रविकांत प्रधान, सह संयोजक गजानंद बेसरा, अनूप केशरी, रवि वर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

