सिमडेगा. प्रधानमंत्री कृषि धन धान्य योजना अंतर्गत आकांक्षी कृषि जिला के केंद्रीय प्रभारी नंद कुमार ने जिला अंतर्गत कृषि क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा व स्थल का निरीक्षण किया. उपायुक्त कंचन सिंह की उपस्थिति समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने सर्वप्रथम कृषि व संबंधित विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में अब तक की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जिले का सीडी रेशियो काफी कम है, जिसमें सुधार करने की जरूरत है. बैठक में एफपीओ द्वारा किसानों के बीच किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में वनोपज के प्रोसेसिंग हेतु छोटे स्तर पर प्लांट लगाया जा सकता है. उन्होंने जिले में उत्पादित दूध के प्रोसेसिंग के लिए प्लांट लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक के बाद सिमडेगा प्रखंड अंतर्गत खुंटीटोली में कृषि विभाग द्वारा अधिष्ठापित लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से किये जा रहे कृषि कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया. उन्होंने किसानों से संवाद भी किया, जिसके बाद मत्स्य विभाग द्वारा केलाघाट सिमडेगा में क्रियान्वित किये जा रहे मत्स्य पालन संबंधी योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान इसके समुचित प्रबंधन व मार्केट लिंकेज से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी माधुरी टोप्पो, जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा टोप्पो, जिला सहकारिता पदाधिकारी आत्म अभय टोप्पो, भूमि संरक्षण पदाधिकारी विलसन डुंगडुंग, कृषि विज्ञान केन्द्र बानो के वैज्ञानिक सनद सवैया, एलडीएम सन्नी लकडा़, जिला पशुपालन पदाधिकरी सह गव्य विकास पदाधिकारी, कृषि निरीक्षक शंकर प्रसाद, उप परियोजना निदेशक आत्मा प्रवीण सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

