सिमडेगा. सेंट जॉन स्कूल सिमडेगा में आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप बुधवार को संपन्न हुआ. कैंप के दौरान बच्चों ने कई रोचक व रचनात्मक गतिविधियां सीखीं. बच्चों को फुटबॉल, शास्त्रीय नृत्य आदि का प्रशिक्षण देने के साथ ऑक्टापैड, कासियो, पियानो, बैंड और ड्रम आदि बजाने का प्रशिक्षण दिया गया. समर कैंप के अंतिम दिन की शुरुआत सुबह 8.45 बजे की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी रणवीर सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में शांति भवन अस्पताल के प्रवीण तिवारी उपस्थित थे. उनका स्वागत बैंड टीम द्वारा किया गया. इसके बाद प्रिंस कुजूर और अभा मनीषा के नेतृत्व में शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. कक्षा पांच से 10 तक के छात्रों ने डीएसपी रणवीर सिंह के जीवन अनुभवों को सुना. उन्होंने छात्रों को सफलता के लिए प्रेरित किया और उनके अनेकों सवालों के जवाब दिये. कार्यक्रम का समापन एक प्रेरणादायक फिल्म शो के साथ किया गया. बैंड कोच गायत्री कुमारी विद्यार्थियों को बैंड का प्रशिक्षण दिया. विद्यालय प्रबंधक विक्टर केरकेट्टा ने विद्यार्थियों को गर्मी की छुट्टियों में समय का सदुपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया. प्राचार्य राज लक्ष्मी वर्मा ने विद्यार्थियों को परिवार के सदस्यों के साथ अधिक समय बिताने तथा घर की गतिविधियों को सीखने के लिए प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है